Rajasthan//नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में लिया; पहले से दर्ज हैं 23 मुकदमे; मारपीट, आगजनी और हाईवे जाम का मामला

राजस्थान की देवली-उनियारा में SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उनके ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.
देवली-उनियारा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा पर पहले से ही 23 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें मारपीट, हाईवे जाम, पत्थरबाजी और चोरी के मामले शामिल हैं. 7 मामलों की जांच पूरी हो चुकी है, इनमें गिरफ्तारी बाकी है. 16 मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन हैं.
एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने आज (14 नवंबर) नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया है. राजस्थान पुलिस के ADG विजय बंसल भारी पुलिस बल के साथ दोपहर करीब 12 बजे समरावता गांव पहुंचे. उन्होंने पहले नरेश मीणा को सरेंडर करने के लिए कहा. मगर, उनके समर्थक पुलिस का विरोध करने लगे, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैंस के गोले छोड़ने पड़े. मामला बिगड़ने से पहले पुलिस ने नरेश मीणा को एक बख्तरबंद गाड़ी में बैठाया और तुरंत गांव से निकल गई.
नरेश मीणा को उम्मीद थी कांग्रेस उन्हें देवली-उनियारा के उपचुनाव में टिकट देगी, जिसकी वह मांग भी कर रहे थे. लेकिन, उनकी जगह कांग्रेस ने केसी मीणा को टिकट दे दिया. इसके बाद नरेश मीणा पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ गए. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan//थप्पड़ कांड के खिलाफ 40 हजार RAS अधिकारी-कर्मचारियों ने किया पेन डाउन, सरकारी कामकाज ठप