Rajasthan//थप्पड़ कांड के खिलाफ 40 हजार RAS अधिकारी-कर्मचारियों ने किया पेन डाउन, सरकारी कामकाज ठप

राजस्थान के देवली-उनियारा सीट के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने के विरोध में राजस्थान प्रशासनिक सेवा और अन्य विभागों के 40 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं।
कल देवरी-उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद प्रदेश के लगभग 927 RAS अधिकारी, 10,000 पटवारी, 13,000 राजस्व कर्मचारी, 600 तहसीलदार और 15,000 ग्राम सेवकों समेत कई अन्य कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के कारण सरकारी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
हड़ताल पर गए इन अधिकारियों की मांगों में नरेश मीणा की गिरफ्तारी के साथ ही चुनावी ड्यूटी में कार्यरत अधिकारियों के साथ हिंसा पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने की मांग शामिल है। इसी के साथ खबर है कि नरेश मीणा को पुलिस ने समरावता में गिरफ्तार कर लिया है।
नरेश मीणा की गिरफ्तारी बाद आरएएस एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी व महासचिव नीतू राजेश्वर ने आपराधिक कृत्य के लिए वांछित धाराओं में शीघ्र चालान की समय सीमा तय करने तथा निर्वाचन आयोग स्तर पर मीणा की अयोग्यता के लिए कार्रवाई की मांग की।
. अति. जिला कलेक्टर/ उपखंड अधिकारी/ नगरीय निकाय व फील्ड अधिकारियों के लिए PSO दिलाया जाए
. पुलिस अधिकारियों को मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ समन्वय के लिए SOP जारी हो
. उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के लिए स्टॉफ / संसाधन/ कार्यालय/ वाहन/ आवास की प्राथमिकता से शीघ्र व्यवस्था हो
. पदोन्नति हेतु राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सभी स्केल में रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभव और सेवा अवधि में छूट दिलवाई जाए
. बकाया ACR भरने के लिए पोर्टल खुलवाया जाए
नरेश मीणा के खिलाफ 10 आपराधिक धाराएं, जिनमें 8 BNS के तहत और 2 पुराने कानून के तहत, लगाई जाएं
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan//राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जारी है मतदान
Rajasthan; बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान परअशोक गहलोत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना