Rajasthan//मोक्षधाम मार्ग और कन्या स्कूल की मरम्मत की मांग; हादसे की आशंका जताई ; जन समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

करोली ; मोक्षधाम के क्षतिग्रस्त मार्ग और कन्या महाविद्यालय की जर्जर इमारत का समाधान करने की मांग को लेकर शहरवासियों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या समाधान कर आमजन को राहत देने की मांग की है। इस दौरान शहर के युवा और जागरूक जन मौजूद रहे।
शहरवासी वैभव पाल और धर्म मीणा ने बताया कि करौली के एकमात्र मोक्ष धाम मासलपुर गेट बाहर स्थित है। मोक्षधाम तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। ऐसे में मोक्ष धाम तक जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण कई बार अर्थी को ले जाने में भी परेशानी होती है।
दूसरी ओर हिंडौन दरवाजा के पास स्थित पुराने कन्या महाविद्यालय की खाली इमारत जर्जर हो रही है। ऐसे में मुख्य मार्ग पर जर्जर इमारत के गिरने की संभावना बनी रहती है। जर्जर भवन के कारण आसपास के लोग भय के साए में रहने को मजबूर है। शहरवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मोक्ष धाम तक जाने वाले मार्ग के नवीनीकरण और जर्जर इमारत का निस्तारण कर जल्द से जल्द समस्या समाधान की मांग रखी है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan//सलूंबर उपचुनाव में BAP नेता राजकुमार रोत ने कांग्रेस का किया समर्थन
Rajasthan//राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जारी है मतदान
Dausa; किरोड़ी मीणा और सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर; 2.46 लाख वोटर्स करेंगे फैसला