Rajasthan//वोटिंग शुरू होते ही हॉट सीट दौसा में क्यों बदले गए 4 VVPAT? चुनाव आयोग ने दी जानकारी
चुनाव आयोग के मुताबिक दौसा विधानसभा क्षेत्र में कोई BU प्रतिस्थापित नहीं हुई. जबकि दो CU और 4 वीवीपैट बदले गए हैं. देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में तीन BU, दो CU और चार वीवीपेट मॉक पोल के दौरान बदले
जा चुके हैं.
राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. 7 विधानसभा सीटों के मतदाता शाम 6 बजे तक अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाल सकेंगे. दौसा, झुंझुनूं, देवली उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और
चौरासी में कुल 69 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सभी 7 सीटों के मतदान केंद्रों पर वोटिंग से पहले मॉक पोल संपन्न हुआ. इसके बाद वीवीपैट बदले गए. दरअसल, विधानसभा उपचुनाव-2024 (Rajasthan by election) के
लिए सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल संपन्न होने के बाद वास्तविक मतदान प्रारंभ हो गया था. मॉक पोल के दौरान झुंझुनूं विधानसभा में एक BU, दो CU और दो वीवीपेट प्रतिस्थापित की गई. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में यह
आंकड़ा एक BU चार CU व चार वीवीपैट बदले गए.
चुनाव आयोग के मुताबिक दौसा विधानसभा क्षेत्र में कोई BU प्रतिस्थापित नहीं हुई. जबकि दो CU और 4 वीवीपैट बदले गए हैं. देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में तीन BU, दो CU और चार वीवीपेट मॉक पोल के दौरान बदले
जा चुके हैं. खींवसर में कोई भी BU प्रतिस्थापित नहीं हुआ है, जबकि एक CU एवं दो वीवीपैट बदले गए. सलूंबर में यह आंकड़ा 1BU, 2CU और 6 वीवीपैट का रहा है. जबकि चौरासी में 3 वीवीपैट बदले गए हैं. इस तरह से
राजस्थान के सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 6 BU, 13 CU और 25 वीवीपैट प्रतिस्थापित किए गए हैं.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनावों को लेकर प्रचार थम चुका; वसुंधरा राजे रही प्रचार से दूर