Rajasthan//देवली- उनियारा में सचिन पायलट की नरेश मीणा दी नसीहत अनुशासन में रहें वरना आगे भी काम नहीं बनने वाला
सचिन पायलट ने कहा कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच है. देवली-उनियारा सीट मूलतः कांग्रेस की सीट है. सबने टिकट मांगा और एक को टिकिट मिला.
राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर आज शाम तक प्रचार थम जाएगा. रामगढ़, दौसा, झुंझनू, सलूम्बर, चौरासी, खींवसर और देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उप-चुनाव है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हैं. टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर प्रचार के दौरान राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने बाग़ी होकर चुनाव लड़ रहे रमेश मीणा को बातों ही बातों में नसीहत दे डाली.
सचिन पायलट ने कहा उनियारा में कहा कि मैंने हमेशा ही नौजवानों को ताकत देने का काम किया है. लेकिन अनुशासन और पार्टी के बाहर निकल कर कोई काम नहीं करना है. उन्होंने कहा कि अनुशासन और पार्टी के बाहर कोई जाता है तो, आगे भी उसका कोई काम बनने वाला नहीं है.
वहीं सांसद हरीश मीणा ने कहा कि इस विधानसभा का इतिहास यही है कि कांग्रेस सिर्फ 2013 में हारी, उस समय कांग्रेस का वोट बंट गया था. बीजेपी एक बाहर से प्रत्याशी लेकर आई है. नरेश मीणा पर हमला बोलते हुए हरीश मीणा ने कहा कि एक हजार गाड़ियों और शराब का पैसा कौन दे रहा है? वह कहता है, मैं कांग्रेस का सिपाही हूं. यह आदमी बीजेपी का एजेंट है. इस आदमी के राजस्थान की पुलिस पीछे पड़ी है. यह जिस थाली में खाता है. उसी में छेद करता है.
सचिन पायलट ने नरेश मीणा के निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच है. पिछले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के 232 सांसद जीतकर आये तो राजस्थान में 11 सांसद जीतकर आये. आज मोदी जी के हाथ बंध गए है. देवली-उनियारा सीट मूलतः कांग्रेस की सीट है. सबने टिकट मांगा और एक को टिकिट मिला.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; राजस्थान की पहली ‘सुपर पुलिस भेष बदलकर मजदूर-किसान बन कर वॉन्टेड बदमाशों को पकड़ लाती