Rajasthan//बृजेंद्र ओला ने राजपूतों पर कसा तंज ; रात 12 बजे पायलट को फ़ोन जाट का नाम काटकर हाकिम अली का नाम लिखवाया
बृजेंद्र ओला ने राजपूतों पर तंज कसते हुए कहा कि मैं शाम को कहीं जा रहा था तो ये कान में बालियां पहने हुए. जूती पहने हुए. पांच-छह खड़े थे लेकिन मुझे देखते ही टांय-टांय फिस्स हो गई.
राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर आज शाम तक प्रचार थम जाएगा. रामगढ़, दौसा, झुंझनू, सलूम्बर, चौरासी, खींवसर और देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उप-चुनाव है. रविवार रात को झुंझुनू में प्रचार के दौरान सांसद बृजेंद्र ओला ने कहा कि उन्होंने फतेहपुर में हाकिम अली को टिकट दिलाई थी और एक जाट की टिकट कटवाई थी. उन्होंने कहा कि रात को 12 बजे उन्होंने सचिन पायलट को कहा और सरदारजी जो पर्यवेक्षक थे, उन्हें सचिन पायलट ने 12 बजे एक जाट का नाम काटकर हाकिम अली का नाम लिखवाया.
गौरतलब है झुंझुनू विधानसभा सीट से सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला कांग्रेस से मैदान में हैं.
यही नहीं उन्होंने भी कह दिया था कि यदि हाकिम अली को टिकट नहीं दोगे तो मैं भी नहीं टिकट नहीं लूंगा. उन्होंने कहा कि यदि नगमा बानो सभापति नहीं बनती और मैं सभापति नहीं बनाता तो उनके ससुर तैयब अली की बिल्डिंग कभी नहीं बनती. मुझे एक विधायक ने बता दिया था कि नगमा बानो को सस्पेंड करेंगे. इसलिए हम कोर्ट से स्टे लेकर आए.
rajasthan
बृजेंद्र ओला ने अपने भाषण कहा कि मैं शाम को कहीं जा रहा था तो ये कान में बालियां पहने हुए. जूती पहने हुए. पांच-छह खड़े थे लेकिन मुझे देखते ही टांय-टांय फिस्स हो गई. ये हाकिम साहब बैठे हैं. रात को 12 बजे. इनका नाम जुड़वाया और एक जाट का नाम मैंने कटवाया. सुणो मेरी बात. रफीक जी भी इंटरेस्टेड थे कि इनका नाम जुड़े. कोई टिकट मांग रहा था.
वो बोले अगर इसको टिकट मिल गई तो मुझे जयपुर से नहीं मिलेगी. उनका भी इंटरेस्ट था. रात को 12 बजे सरदारजी थे हमारे पर्यवेक्षक. उनको रोका सचिन पायलट ने प्लेन की उनकी टिकट थी और इनका नाम लिखवाया.
ओला ने कहा, वहां फतेहपुर में कहते थे कि अब शीशराम जी तो रहे नहीं और ये हाकिम है तो ये तो मंढी तक का नेता है. जानते हो मंढी कहां है फतेहपुर में. बाहर, जयपुर की रोड पर. मैंने कह दिया अगर इस हाकिम को टिकट नहीं दोगे तो मुझे नहीं चाहिए टिकट तुम्हारी. फिर मुझे इन लोगों को यहां बुलाना पड़े.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; राजस्थान की पहली ‘सुपर पुलिस भेष बदलकर मजदूर-किसान बन कर वॉन्टेड बदमाशों को पकड़ लाती