Rajasthan//पूर्व भाजपा सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने खड़गे के साधु-संतों के बयान पर किया पलटवार ; कहा- इतिहास पढ़िए, देश की आजादी के लिए कितने सारे संत जेल गए

rajasthan

Rajasthan//पूर्व भाजपा सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने खड़गे के साधु-संतों के बयान पर किया पलटवार ; कहा- इतिहास पढ़िए, देश की आजादी के लिए कितने सारे संत जेल गए

rajasthan
rajasthan

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साधु संतों को लेकर दिए बयान पर सीकर के पूर्व भाजपा सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने पलटवार किया है। पूर्व सांसद ने कहा- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते है कि संतों को राजनीति में नहीं आना चाहिए, बीजेपी संतों के कपड़े बदल दें। पूर्व संसार ने मीडिया बयान जारी किया है।

सुमेधानंद ने बोला- मैं खड़गे जी से कहना चाहता हूं कि आप अपने गिरेबान में झांककर देखिए और कांग्रेस का इतिहास पढ़िए। देश की आजादी के लिए कितने सारे संत जेल में गए। यदि एक-एक का नाम गिनाया जाए तो उनकी संख्या सैकड़ों हो जाएगी। स्वामी श्रद्धानंद जैसे व्यक्ति के नेतृत्व में सैंकड़ों सन्यासियों ने देश की आजादी के लिए काम किया है।

rajasthan

पूर्व सांसद ने कहा- मुसलमान राजनीति में दाढ़ी रखकर आता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होती। कितने सारे संतों को यह स्वयं राजनीति में लेकर आए और उनका लाभ उठाया। आज भाजपा में साधु,संत,सन्यासी राजनीति करते हैं तो उन्हें तकलीफ होती है। उंगली उठाने की बजाय अपने गिरेबान में झांककर देखें और इस प्रकार की आपत्ति करना बहुत खतरनाक है, इसलिए इस पर सोचें और खेद व्यक्त करें।

आपको बता दें कि हाल ही में मुंबई में आयोजित हुए संविधान बचाओ सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि कई नेता साधु के भेष में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं। कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। वे गेरुआ कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं। उनके मुखिया बीजेपी से कहूंगा कि या तो सफेद कपड़े पहनें या अगर आप संन्यासी हैं या गेरूआ कपड़े पहनते हैं। तो राजनीति से बाहर हो जाएं।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; राजस्थान की पहली ‘सुपर पुलिस भेष बदलकर मजदूर-किसान बन कर वॉन्टेड बदमाशों को पकड़ लाती

Rajasthan; जयपुर में दो युवक SI भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने की मांग को लेकर युवा चढ़े पानी की टंकी पर

Rajasthan; उपचुनाव प्रचार को लेकर आज शाम 6 बजे तक अंतिम प्रयास; भजनलाल शर्मा चौरासी और सलूम्बर में जनसभा को संबोधित करेंगे,

Rajasthan//डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना; कहा – हम ईंट से ईंट बजा देंगे, लेकिन सलूंबर जिला समाप्त नहीं होने देंगे”

Rajasthan; मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा- जनता ने CM भजनलाल शर्मा का 11 महीने का देखा शानदार कार्यकाल; बीजेपी जीतगी सभी सीटे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *