rajasthan शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, 2 क्विंटल नमकीन जब्त
https://chankyanewsindia.com/
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बहरोड़ में विभिन्न नमकीन दुकानों पर कार्रवाई कर वहां से सैंपल इकट्ठा किए और कार्रवाई के निर्देश दिए।
बहरोड़ खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत नमकीन के सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आशीष शेखावत ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नमकीन भंडार पर निरीक्षण किया गया और सैंपल लेने की कार्रवाई की गई।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बहरोड़ में भगवती नमकीन पर जांच की कार्रवाई की गई। विभाग द्वारा वहां से सैंपल लिए गए, यहां मूंगफली में घुण लगी हुई मिली। नमकीन जिस बर्तन में डाल रखी थी, वह भी बहुत गंदा था। टीम ने यहां साफ-सफाई नहीं होने को लेकर नाराजगी जताते हुए सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही 100 किलो नमकीन, 50 किलो मूंगफली और 100 किलो बेसन नष्ट करवाया। इसके साथ ही करीब 2 क्विंटल नमकीन जब्त की गई।