Rajasthan//डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना; कहा – हम ईंट से ईंट बजा देंगे, लेकिन सलूंबर जिला समाप्त नहीं होने देंगे”

rajasthan

Rajasthan// डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना; कहा – हम ईंट से ईंट बजा देंगे, लेकिन सलूंबर जिला समाप्त नहीं होने देंगे”

rajasthan
Rajasthan

पसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने कॉलेज खोले उसकी समीक्षा कर रहे हैं.

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमने पंचायतें बनाई बीजेपी सरकार उसकी समीक्षा कर रही है. हमने जिले बनाए उसकी समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं सलूंबर जिला बनना चाहिए था कि नहीं

बनना चाहिए था. जब सलूंबर जिला बनाकर आपका हक दिया तो आज मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी कह रहे हैं सलूंबर जिला समाप्त करेंगे.

 

डोटासरा ने कहा, “आपसे (जनता से) निवेदन करना चाहता हूं कि 13 नवंबर को यहां (सलूंबर) से चटका दिखा दीजिए. सलूंबर से कांग्रेस पार्टी को जीताकर भेज दीजिए. सलूंबर जिला बंद नहीं होने देंगे. ईंट-ईंट से

बजा देंगे.”

डोटासरा ने कहा, “रेशमा मीणा ने अच्छे शब्दों में भाषण दिया. उन्होंने (रेशमा मीणा) ने कहा कि मेरी कार्यशैली आपने प्रधान के रूप में देखी है. मैं सभी को साथ लेकर चलूंगी. सबका सम्मान करूंगी.” डोटासरा ने

कहा कि मैं आपको एक ही बात कहना चाहता हूं कि मंच पर बैठे हुए नेता और सामने बैठी हुई जनता और जो नहीं आए हुए हैं वो कार्यकर्ता सभी ने तय कर लिया है कि यहां से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी रेशमा

मीणा इस उपचुनाव में जीतकर जाएंगी.

सलूंबर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने शांता देवी मीणा को मैदान में उतारा है. शांता देवी मीणा दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी हैं. अमृतलाल मीणा के देहांत के बाद सलूंबर सीट खाली हो गई. अब यहां उप-

चुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर रेशमा मीणा को टिकट दिया है. भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने जितेश कटरा को उम्मीदवार बनाया है.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा- जनता ने CM भजनलाल शर्मा का 11 महीने का देखा शानदार कार्यकाल; बीजेपी जीतगी सभी सीटे

Rajasthan// मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा के समर्थन में किया रोड शो; किरोड़ी ने किया डांस, फ्लाइंग किस दिया

Rajasthan; भगवाकरण पर भड़के सचिन पायलट, बोले- स्कूलों और कॉलेजों को भगवाकरण न किया जाए

Rajasthan; बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान परअशोक गहलोत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

Rajasthan; चौरासी विधानसभा में उपचुनाव के बीच बागी नेता ने BAP की बढ़ाई मुश्किलें राजकुमार रोत पर लगाए गंभीर आरोप

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *