Rajasthan//मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा के समर्थन में किया रोड शो; किरोड़ी ने किया डांस, फ्लाइंग किस दिया
दौसा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रोड शो दोपहर 2.15 बजे शुरू हुआ। मुख्यमंत्री यहां भाजपा प्रत्याशी और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा के समर्थन में पहुंचे। रोड शो के दौरान किरोड़ी लाल मीणा कार की छत पर डांस करते नजर आए।
दौसा में गांधी तिराहे पर रोड शो का समापन हुआ। इस दौरान सीएम ने कार की छत पर चढ़कर माइक लेकर वहीं से लोगों की भीड़ को संबोधित किया। प्रत्याशी जगमोहन मीणा भी उनके साथ कार की छत पर थे। इस दौरान सीएम ने कहा- जब से भाजपा की सरकार बनी है, एक टीस मेरे मन में थी, दिल्ली-मुंबई कोरिडोर से मैं दौसा को जोड़ना चाहता था। मैं यहां विकास करना चाहता हूं।
जगमोहन नया चेहरा नहीं हैं, ये पिछले 30 साल से काम कर रहे हैं। ये पार्टी संगठन में लंबे समय से काम कर रहे हैं। मैं भी जब संगठन के काम कर रहा था, मैंने देखा कि नौकरी की परवाह किए बिना जगमोहन मीणा ने पार्टी के लिए काम किया।
वे पढ़े लिखे अनुभवी हैं, दौसा को ऐसे विधायक की जरूरत है। हम दिल्ली-मुंबई कोरिडोर, ईआरसीपी के लिए काम करेंगे। मैं आपका दर्द समझता हूं। मैं भी उस दुख से गुजरा हूं। किसान के लिए पानी बड़ी समस्या है। राजस्थान का भाग्य बदलने के लिए जगमोहन को जिताना होगा।
ये किरोड़ीलाल मीणा के भाई हैं। इनका काम मैंने नजदीक से देखा है। हमारी सरकार विकास के संकल्प के साथ आई थी। हम हर वर्ग के लिए काम करेंगे। युवा चिंता न करें। हमने जो कहा है वह करके दिखाएंगे
तो क्या ये माला मैं जगमोहनजी को पहना दूं? ऐसा कहते हुए सीएम ने जगमोहन मीणा को माला पहनाई। इसके साथ ही जिंदाबाद के नारे गूंज उठे। युवाओं ने जमकर नारेबाजी की।
सीएम के साथ खुली कार में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा रहे। दूसरी कार में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी थे। पार्टी के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि विधायक भी इस दौरान यहां पहुंचे।
भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश दिखा। रोड के दोनों तरफ बीजेपी के झंडे लेकर कार्यकर्ता काफिले के साथ चले। जमकर नारेबाजी की गई।
रोड शो के काफिले में शामिल किरोड़ी लाल मीणा ने कार की छत पर चढ़कर डांस किया। उन्होंने लोगों का अभिवादन करते हुए फ्लाइंग किस भी किया। रोड शो बरकत स्टैच्यू से शुरू होकर लालसोट रोड से गुजरते हुए सब्जी मंडी के सामने से नया कटला व रेलवे स्टेशन के सामने होते हुए गांधी तिराहे पहुंचा। बड़ी संख्या में यहां भीड़ पहुंची, जहां जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल रोड शो से सबसे पहले पीलू वाले बालाजी मंदिर पहुंचे। दर्शन के बाद वहीं से ओपन कार में सवार हुए। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व उपचुनाव के प्रत्याशी जगमोहन मीणा थे।
ससे पहले सीएम के हेलिपैड पहुंचने पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। दौसा विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा। ऐसे में प्रचार अभियान जोरों पर है। कांग्रेस-भाजपा समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है।
दौसा में विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए सीएम भजनलाल शर्मा का 18 दिन बाद ही यह दूसरा दौरा है। वे 24 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा को संबोधित करने आए थे। जिसके बाद अब प्रचार थमने से पहले एक बार फिर शहर में रोड शो किया।
माना जा रहा है सामान्य सीट पर एसटी वर्ग को प्रत्याशी बनाने के बाद उपजी नाराजगी को दूर कर सामान्य मतदाताओं को साधने में सीएम का दौरा अहम साबित हो सकता है।
तीन दिन पहले भंडाना गांव (दौसा) में प्रचार के दौरान मंत्री किरोड़ी लाल ने कहा था- वोटिंग से पहले बहकाने व अफवाह फैलाने वाले आएंगे कि भाजपा आरक्षण को खत्म कर संविधान को मिटा देंगे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; भगवाकरण पर भड़के सचिन पायलट, बोले- स्कूलों और कॉलेजों को भगवाकरण न किया जाए
Rajasthan; बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान परअशोक गहलोत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना