Rajasthan//रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रामीण ने किया प्रदर्शन; भाटी बोले- सदन में खड़ा रहकर खाल उतार दूंगा: हमने हाथों में चूड़ियां नहीं पहनी
जैसलमेर जिले के बईया गांव में ओरण- गोचर जमीन पर पेड़ कटाई के विरोध में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रामीण ने विरोध प्रदर्शन किया। भाटी ने प्रशासन व कंपनी चेतावनी देते हुए कहा कि मेरी गाडी में रिवर्स गैर नहीं है। मैंने जेल जाने की तैयारी कर ली है, गिरफ्तार करके देखों, सूत समेत हिसाब होगा। अनैतिक तरीके से डिटेन करने वाले वर्दीधारियों को कहा कि अशोक स्तंभ हटा दो उसकी जगह अडाणी की पट्टी लगा दो।
विधायक ने कहा- प्रशासन के चंद लोग जो अपनी वर्दी को गिरवी रखी हुई है उनको कहना चाहता हूं कि राज की नौकरी करों, राज की सेवा करों, गरीब आदमियों को परेशान मत करना। सदन के बीच में खड़ा रहकर खाल उतार दूंगा। दरअसल, जैसलमेर के बईया गांव के पास निजी कंपनी ने ओरण में यार्ड बनाने के लिए पेड़ों की टाई शुरू की। इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए धरना दिया। रविवार को शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बीते दिनों विरोध करने पर पुलिस ने 50 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद झिझनिनयाली थाने के बाहर विधायक भाटी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किए ग्रामीणों को पुलिस ने छोड़ दिया। बईया ग्रामीणों की एक मांग है कि पहले सरकार ओरण को दर्ज करें। उसके बाद जो सरकारी भूमि है, ग्रामीणों को इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन आइर्दनाथ ओरण की जमीन दर्ज करने की कार्रवाई की जाए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो ग्रामीणों का बईया गांव में विरोध जारी रखा जाएगा।
Rajasthan
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने जैसलमेर जिले के बईया गांव में रविवार को धरने पर पहुंचे। शाम को स्पीच में पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लेते कई आरोप लगाए। कहा- चंद रुपए में बिकने वाले लोग थे आज कई न कई वर्दी पहनकर खड़े है। मैंने उनको कहा भी था कि अशोक स्तंभ हटा दो उसकी जगह अडाणी के पट्टी लगा दो, इन लोगों ने अनैतिक तरीके से कई सारे युवाओं साथियों को डिटेन किया। उन्होंने सोचा यहां कौन बोलेगा, चार-चार डंडे मारेंगे और अंदर डाल देगें। दो-तीन अंदर रखेगें और फिर कोई बोलेगा तो फिर उनको लेकर आ जाएंगे। नेताओं की हिम्मत नहीं पड़ेगी कंपनी बहुत बड़ी है। मैं उस समय पाटौदी के प्रोग्राम में था। उस समय लग रहा था कि कोई विवाद चल रहा है घर और गांव में बैठकर सुलझा देंगे। इस स्तर की दादागिरी देखी, तब हर जगह इस तरह की दादागिरी करके हमारे लोगों को परेशान करोंगे। लाठी के जोर से लोगों की आवाज को दबा सकों तो आ जाओं अब कबड्डी खेलते है अब किसमें कितना जोर है। मजाक समझ राखी है।
भाटी ने स्पीच में कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव में भी कहा था कि मेरी गाड़ी में रिवर्स गैर नहीं है। जितने भी लोग जिला और संभाग पर एसी के कमरों में बैठे है मैं उनको कहना चाहता हूं कि कान खोलकर सुन लो, हालात खराब कर दूंगा, कलेक्ट्रेट और कचहरी में निकलने का मौका नहीं देंगे।
भाटी ने कहा कि यह जगह हमारी खुद की है। हमारे पूर्वजों ने ओरण गोचर के लिए माथे दिए है। धोरों के बीच में देवी-देवताओं के नाम पर ,गायों ओर पशुधन के लिए जो जगह छोड़ी है उस पर अनैतिक ढ़ंग से कब्जा नहीं होने देंगे। विधायक ने कहा कि एक-दो दिन पहले जोधपुर था तब एक आलाधिकारी मिलें। उनको कहा कि मैं महीने भर जेल की तैयारी करके आया हूं। आप लोगों की हिम्मत है तो गिरफ्तार करके देखों। हाथ लगाकर देखना फिर तुम्हे पता चल जाएगा और सूत समेत तुम्हारा हिसाब कर देंगे।
Rajasthan
भाटी ने कहा कि हमको कमजोर समझ के रखा है। हमारे यह पूरे क्षेत्र में यह स्थिति हो रखी है कि कोई आदमी मल्टी स्टेट कंपनी के खिलाफ बात करें। पहले तो प्रभावी लोगों के माध्यम से दबाने की कोशिश करें। फिर उससे नहीं दबेंगे तो उनको खरीदने का प्रयास करेंगे। उससे भी आदमी नहीं टूटता है तो फिर प्रशासन भेजकर लोगों को लज्जित करने का काम यह तमाम लोग करते है। वो गांव जिसमें कभी पुलिस नहीं आती थी, वो गांव जिनके घर के आगे कोई गाड़ी आकर खड़ी नहीं हुई उन लोगों को पकड़-पकड़ कर थानों के अंदर डालोंगे और हम चुपचाप बैठे रहेंगे। यह गलत फहमी हो तो निकाल देना। अब अगर हिम्मत है तो काम करके देख लेना। मैं बईया गांव की बात नहीं कर रहा हूं सोढ़ाल सहित आसपास के गांवो को मजबूती के साथ सड़क से सदन तक उठाएंगे।
बिना नाम सरकार पर निशाना साधते हुए भाटी ने कहा कि यहां के लोगों का जीवनयापन पशुधन पर है, एक तरफ बात करते है कि यह गाय ही है, इसकी पूजा करते है। दूसरी तरफ ओरण और गोचर को खत्म करके इन मल्टी नेशनल कंपनी को चंद टुकड़ों और लालच के लिए इतने बड़े गोवंश की कई न कई हत्या कर रह रहे हो। आप लोग कातिल हो कातिल हो, आपको कई पर भी जगह नहीं मिलेगी। सोढाल गांव सहित यहां के लोगों के लिए लड़ाई लड़ेगें। कंपनियों को डर है कि एक कदम अपने पीछे किया तो हर जगह पर अपन को वापस पीछे होना पड़ेगा। कंपनी को वापस तो जाना पड़ेगा, यहां पर यहां तो हम रहेंगे या फिर तुम रहोंगे।
भाटी ने कहा कि प्रशासन के चंद लोग जो अपनी वर्दी को गिरवी रखी हुई है उनको कहना चाहता हूं कि राज की नौकरी करों, राज की सेवा करों, गरीब आदमियों को परेशान मत करना। सदन के बीच में खड़ा रहकर खाल उतार दूंगा। पता नहीं चलेगा कि उस जगह से कौन आया था। मेरा दुबारा प्रशासन से निवेदन है कि सभी चीजों को सुनकर शांति से ओरण की जमीन को राजस्व रेकर्ड में दर्ज करके उसके बाद काम शुरू करों। मैं डवलप के खिलाफ नहीं हो, जबरदस्ती कोई करेंगा और हमारे लोगों को परेशान करेंगे तो उनको मुंह तोड़ जवाब भी देंगे और हमारे हाथ में चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैभाटी ने कहा कि प्रशासन जब तक ओरण को रेकर्ड में दर्ज नहीं करोंगे तब तक किसी प्रकार को कोई काम नहीं करें। लॉ-इन ऑर्डर की स्थिति बिगड़े करें हम यह नहीं चाहते है। अगर आप लोगों ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया तो यात्री अपनी यात्रा जोखिम पर करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस, बीजेपी के नेताओं पर किया सियासी पलटवार
Rajasthan; राज्यश्री कुमारी ने राहुल गांधी के बयान को आधारहीन और स्तब्ध करने वाला बताया