Rajasthan; भीलवाड़ा में धीरेन्द्र शास्त्री ने श्रीनाथजी के मंगला की झांकी के दर्शन किए

rajasthan

Rajasthan//भीलवाड़ा में धीरेन्द्र शास्त्री ने श्रीनाथजी के मंगला की झांकी के दर्शन किए; कहा- धर्म के आधार पर वोट बैंक की राजनीति करना अपराध

rajasthan
bhilwara

पंडि़त धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि राजनीति एवं वोट बैंक के लिए धर्म का उपयोग करना सबसे बड़ा अपराध है।

भीलवाड़ा में हनुमानजी की कथा के कार्यक्रम में आए हुए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार को यहां प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि धर्म के आधार

पर वोट बैंक की राजनीति करना अपराध है। उन्होंने कहा कि वे अपने आप को धर्म गुरु नहीं, बल्कि धर्म का सिपाही मानते हैं। उन्होंने कहा कि ये पूर्ण सत्य है कि धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं

चलता। हम इस बात के खिलाफ हैं कि धर्म का उपयोग राजनीतिक वोट बैंक के लिए अगर किया जाए तो ये सबसे बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा कि धर्म धारणा का विषय है, प्राचीन परंपराओं को जीवंत रखने,

उत्साह व आनंद का विषय है, मोक्ष व जिज्ञासा का विषय है।

 

rajasthan

उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में उठापटक चलती रहती है, जिसको धर्म के साथ नहीं जोडना चाहिए क्योंकि जो शास्वत है, अखंड है, उसे खंड-खंड के साथ नहीं जोडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन तो

अखंड हैं, जिसे किस-किस खंड से जोड़ेंगे। उन्होंने धर्म गुरू के बारे में कहा कि वे धर्म गुरु नहीं हैं, वे तो धर्म के सिपाही हैं। देश के युवाओं के लिए उन्होंने कहा कि वे अन्य देशों युवाओं के मुकाबले और प्रगति

करें। श्रीनाथजी से क्या कामना की इस पर उन्होंने कहा कि श्रीवल्लभाचाय्र्र महाप्रभु की इस बैठक पर ऐसा अनुभव हो रहा है जैसे श्रीधाम वृंदावन की कुंज गलियों में खड़े हों और सारे बृजवासी अगल-बगल

खड़़े होकर द्वापर युग समकाल के समय को सब याद कर रहे हों। उन्होंने कहा कि दर्शन में यही मांगा है कि जल्द से जल्द भारत हिन्दू राष्ट्र बन जाए और देश से धर्म विरोधी भाग जाएं।

भीलवाड़ा से सुबह यहां पहुंचे शास्त्री ने प्रभु श्रीनाथजी के मंगला की झांकी के दर्शन किए, जिसके बाद मंदिर की स्वागत परंपरानुसार महाप्रभुजी की बैठक के सन्मुख शास्त्री व उपाध्याय का श्रीकृष्ण भंडार के

अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने उपरना व रजाई ओढ़ाकर तथा श्रीनाथजी का प्रसाद प्रदान कर समाधान किया। समाधान के बाद ही शास्त्री ने मोबाइल पर मुंबई में मंदिर के तिलकायत पुत्र विशाल बावा से

बातचीत कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने ब्रजभाषा में कहा कि ठाकुरजी के खूब बढिय़ा से दर्शन हो गए, परंतु आपके यहां नहीं होने से अधूरापन लगा।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; उपचुनाव में भाजपा मंत्री के बयान से गरमाई सियासत; बाबूलाल खराड़ी ने राजकुमार रोत पर साधा निशाना

Rajasthan; ग्राम पंचायत कवाई सालपुरा और जल विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है “

Rajasthan; में उपचुनावों को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस पर कसा तंज; कहा- कांग्रेस की पतवार संभालने को कोई तैयार नहीं है.

Rajasthan; महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

Rajasthan;कांग्रेस विधायक हाकम अली खां ने कहा- मैंने गुढ़ा को पीट-पीटकर भगाया; वह किसी का सगा नहीं है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *