Rajasthan; में उपचुनावों को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस पर कसा तंज; कहा- कांग्रेस की पतवार संभालने को कोई तैयार नहीं है.

rajasthan

Rajasthan// में उपचुनावों को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस पर कसा तंज; कहा- कांग्रेस की पतवार संभालने को कोई तैयार नहीं है. चुनाव हम ही जीतेंगे.

rajasthan
rajasthan

राहुल गांधी के राजा-महाराजाओं को लेकर लिखे गए लेख को लेकर भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास ने कहा है कि इससे घटिया इससे नीचता का बात नहीं हो सकती. राजपूत समाज ने देश की सभ्यता देश का समर्थन करने में

राजा महाराजाओं की बड़ा योगदान रहा. आज अखंड भारत जो हम देख रहे हैं, उसमें राजपूत क्षत्रिय समाज का बड़ा योगदान है.

घास की रोटी खाकर जिन महाराणा प्रताप ने मुगलों से हार नहीं मानी और उन्हें आदर्श माना है. राहुल गांधी ने कहा कि राजपूत जिन्होंने ब्रिटिश का साथ दिया लेकिन इस व्यक्ति ने अपने आलेख के माध्यम से पूरे देश के संपूर्ण

राजपूत को लेकर यह बात कही. राजस्थान की अस्मिता के लिए, संस्कृति के लिए, किसी राष्ट्रीय नेता की इतनी अपमानजनक टिप्पणी कतई स्वीकार्य नहीं है. क्षत्रिय समाज का यह अपमान नहीं सहेगा, राजस्थान यह स्वीकार्य

योग्य नहीं है. मैं राहुल गांधी को स्पष्ट सलाह दे रहा हूं. अभी भी समय है कि अपनी मूर्खतापूर्ण बातों को वापस ले और पूरे देश के क्षत्रिय समाज से माफी मांगे अन्यथा उन्हें आने वाले समय में प्रचण्ड विरोध सहना पड़ेगा.

मैं राष्ट्रीय महामंत्री हूं और वह (वसुंधरा राजे) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है और भाजपा की राष्ट्रीय नेतृत्व की संस्था में मुझसे वरिष्ठ है. मैं किसी चुनाव प्रचार में क्या मंच पर गया हूं मैं पिछले 3 महीने से राजस्थान में घूम रहा हूं मुझे यह

क्यों सवाल नहीं पूछा कि आप मंच पर जाकर भाषण क्यों नहीं देते? भाजपा की संस्कृति है उपचुनाव को हम लोग स्थानीय चुनाव मानते हैं और स्थानीय नेताओं के माध्यम से इसमें प्रचार होता है. हमारा काम मैनेजमेंट का

है. अपनी राजनीति चमकाने के लिए संपूर्ण आदिवासी समाज को राष्ट्रविरोधी और हिंदू विरोधी बताने का प्रयास किया है.

वहां के सांसद (राजकुमार रोत) ने इसीलिए वहां के भील समाज में आक्रोश है. उसी आक्रोश से हम जीतेंगे. चुनाव हो रहे राजस्थान में और भागे फिर रहे महाराष्ट्र और झारखंड में. अरे अपने राजस्थान में तो देखो यहां

पतवार संभालने को वह तैयार नहीं है. इसका मतलब कांग्रेस पार्टी को ही समझ में आ गया है कि 18 से लेकर 23 तक जितना अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार इन लोगों ने किया है. अब जनता उनको हराएगी अभी

मुकदमा चल रहा है 99 सांसद सभी अयोग्य साबित हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने लालच दिया था कि चुनाव जीते तो 1 लाख खटाखट देंगे इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

Rajasthan;कांग्रेस विधायक हाकम अली खां ने कहा- मैंने गुढ़ा को पीट-पीटकर भगाया; वह किसी का सगा नहीं है

Rajasthan; डिप्टी CM दीया कुमारी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं; दीया कुमारी ने लवाण कस्बे में किया रोड शो; कांग्रेस महिला आरक्षण विरोधी

Rajasthan; बेनीवाल ने बयान के बाद मदरेणा ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट कर लिखा – क्या मुझे मर जाना चाहिए’

Rajasthan; शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की घोषणा; सरकारी स्कूलों में यूनिफॉर्म के साथ फ्री में बच्चों को मिलेंगे स्वेटर और जूते

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *