Rajasthan//महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप; कहा- कांग्रेस का गठबंधन, गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है; देश के टुकड़े करने वालों के समर्थन में खड़े होते हैं राहुल गांधी
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने गए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि अगर इस देश में संविधान के खिलाफ कोई है तो वह कांग्रेस है. कांग्रेस ने अनुच्छेद
370 का विरोध किया और कहा कि लोग उन्हें (महाराष्ट्र चुनाव में) सबक सिखाएंगे.
हाल ही में कई अखबारों में छपे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लेख को लेकर बीजेपी उन पर हमलावर हैं. बीते दिन 7 नवंबर को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कांग्रेस नेता पर पूर्व राजपरिवारों को बदनाम करने का आरोप लगाया
था. अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी राहुल गांधी को घेरा है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने गए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि अगर इस
देश में संविधान के खिलाफ कोई है तो वह कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि पूरा देश कांग्रेस पार्टी की नीति-नीयत और मंसूबे जानता है. ये वही पार्टी और राहुल गांधी हैं, जो देश के टुकड़े करने वालों के समर्थन में खड़े होते हैं.
कांग्रेस भाजपा को संविधान विरोधी होने का आरोप लगाती है. लेकिन सच्चाई यह है कि देश में चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम कांग्रेस ने किया है. देश में आपातकाल लगाने का काम कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस
जब किसी की तरफ एक उंगली उठाती है तो 4 खुद की तरफ उठती है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने पिछले 10 वर्षों की केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर बात की. उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 महीनों के भीतर राजस्थान में जो काम हुआ है, वह ऐतिहासिक है. आपने 2014 के
बाद देश में हुए बदलाव को देखा होगा, चाहे वह हमारी गरीब कल्याण योजनाएं हों, हमारी विकास योजनाएं हों, चाहे वह आतंकवाद और नक्सलवाद का अंत हों, या दुनिया में भारत का बढ़ता सम्मान हो, आपने 2014 के
बाद यह सब देखा होगा.”
मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा “यह कांग्रेस और उसका महागठबंधन, यह गठबंधन नहीं है, यह ठगबंधन है. उन्होंने अनुच्छेद 370 का विरोध किया और कहा कि लोग उन्हें
महाराष्ट्र चुनाव में सबक सिखाएंगे.” इससे पहले सीएम ने महाराष्ट्र में यात्रा के दौरान सोलापुर में एक कार्यक्रम में भाग लिया.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; भजनलाल सरकार अगले माह खोलेगी खजाने का मुंह, जानें आपके लिए क्या बड़ा करने जा रही है