Rajasthan//डिप्टी CM दीया कुमारी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं; दीया कुमारी ने लवाण कस्बे में किया रोड शो; कांग्रेस महिला आरक्षण विरोधी
राजा-महाराजाओं पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आर्टिकल पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी दौसा में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम में पहुंचीं थीं।यहां डिप्टी सीएम ने कहा- राहुल गांधी जातियों को लड़ाकर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है।
राहुल गांधी के आलेख का जिक्र करते हुए वे बोलीं- राजा-महाराजाओं पर रिश्वत लेकर अंग्रेजों और ईस्ट इंडिया कंपनी का साथ देने के आरोप लगाने से पहले इतिहास तो पढ़ लिया होता। देश के एकीकरण में रजवाड़ों का बहुतबड़ा योगदान था।
शायद राहुल गांधी ने यह इतिहास पढ़ा नहीं। राहुल गांधी को तथ्यों की जानकारी रखनी चाहिए और इतिहास का अध्ययन करना चाहिए। उनका (राहुल गांधी) सिर्फ एक ही काम है, जातियों को तोड़ने और समाज को आपस में लड़वाने का। ऐसी पार्टी के नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने महिला आरक्षण विरोध बिल का विरोध किया था, उनको अब जवाब देना होगा।
डिप्टी सीएम ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के संसद में पारित होने का जिक्र करते हुए कहा- नारियों को सम्मान और अधिकार का कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें दिया। उसे भी कांग्रेस ने बिना बहस पारित नहीं होने दिया। अब उन्हे महिलाओं से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं।
rajasthan
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने भी महिलाओं को आगे बढ़ा रही है। परिणाम भी मिलने लगे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता आने वाली 13 तारीख को घर-घर से वोटरों को प्रेरित कर बूथ तक पहुंचाने के लिएकमर कस चुके हैं। मातृ शक्ति की ज़िम्मेदारी है कि एक भी वोट बाकी न रहे। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने केलिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सभी मिल कर प्रयास कर रहे हैं। दिसम्बर में राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान 15 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे।
इससे राजस्थान के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हमारी सरकार ने महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीब के कल्याण के लिए लगातार काम किया है। दौसा की कड़ी भी डबल इंजन की सरकार से जोड़ने की ज़िम्मेदारी अब मतदाता की है।
इस अवसर पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी, महुवा विधायक राजेन्द्र मीणा, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, पूर्व महापौर जयपुर ज्योति खण्डेलवाल, सांसद प्रत्याशी करौली-धौलपुर इंदु जाटव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रैला सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चे के कार्यकर्ता उपस्थित रही।
दौसा दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने लवाण कस्बे में रोड शो किया। कहा कि जगमोहन मीणा छत्तीस कौम के उम्मीदवार हैं। सभी को मिल कर उनकी दौसा से जीत को सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम में दौसासे भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा, महुआ विधायक राजेन्द्र मीणा, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, प्रदेश मंत्री भूपेन्द्र सैनी तथा कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; भजनलाल सरकार अगले माह खोलेगी खजाने का मुंह, जानें आपके लिए क्या बड़ा करने जा रही है