Rajasthan//सावधान: राजस्थान में रेड अलर्ट – हो जाये सावधान राजस्थान में ये बीमारी पसार रही कदम, जल्द हो जाएं सतर्क

Rajasthan

सावधान: राजस्थान में रेड अलर्ट – हो जाये सावधान राजस्थान में ये बीमारी पसार रही कदम, जल्द हो जाएं सतर्क

Rajasthan
Rajasthan

 

प्रदेश में डेंगू का केहर अस्पतालों में नहीं बची मरीजों के लिए बेड

Rajasthan सरकार के साथ अब नागरिको को भी होना होगा जागरूक

Rajasthan
Rajasthan

 

Rajasthan इलाके में डेंगू ने अब रफ्तार पकड़ ली है। सरकारी अस्पतालों में यह आंकड़ा भले ही गिनती का हो लेकिन संभावित डेगूं रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं मलेरिया बुखार के पीड़ित रोगियों की आवाजाही ज्यादा हो गई हैँ। जिला चिकित्सालय में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के पांच नए रोगी सामने आए हैं। जिला अस्पताल में कुल 246 रोगियों की जांच हो चुकी है। इसी प्रकार मलेरिया का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।

 

Rajasthan प्राइवेट हॉस्पिटल में डेंगू, मलेरिया और टायफाइड के रोगी ज्यादा पहुंच रहे हैं। मौसमी बीमारियों की बढ़ती संख्या पर अब राज्य सरकार अलर्ट हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर निदेशालय ने पूरे प्रदेश के सीएमएचओ को गुरुवार को आदेश जारी कर मौसमी बीमारियों के बचाव एवं नियंत्रण के दृष्टिगत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगा दी है।

Rajasthan विशेष परिस्थितियों में अवकाश सक्षम स्तर की पूर्व अनुमति से ही देय हो सकेगा। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि निदेशक ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि चिकित्सक या अधिकारी या कार्मिक सक्षम स्तर से अनुमति के बिना मुख्यालय नही छोडेंगें। जिन चिकित्सालयों में मौसमी बीमारियों के कारण रोगी भार में अत्यधिक वृद्धि हो रही है, वहां इसके लिए पृथक से विशेष ओपीडी संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

https://twitter.com/chanakyalivetv

https://chanakyaworldtv.com/

Rajasthan इस सीजन रोगियों की डेंगू जांच लगातार हो रही हैं। जांच में हर दिन डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं। यहीं कारण है कि जिला प्रशासन, नगर परिषद व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। बावजूद इसके डेंगू की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Rajasthan डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने बताया कि वर्ष 2022 में 579 डेंगू रोगी सामने आए थे जबकि वर्ष 2023 में 227 रोगी डेंगू बुखार के पीड़ित थे। इस साल अब तक 23 रोगी पॉजीटिव आए हैं। आर्य के अनुसार, जिस रफतार से रोजाना एक रोगी आ रहा है उससे लगता है कि अगले एक महीने स्वास्थ्य विभाग के लिए समय चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

Jaipur तीन दिन बाद 6 जिलों में बारिश की संभावना

JAIPUR मेयर ने कोर्ट में बहस के लिए समय मांगा, पद से निलंबित हो सकती हैं

barhan में घर के पास खेल रहे मासूम का अपहरण

pinahata विधायक पक्षालिका सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की भेंट

Rajasthan

ब्यूरो दिल्ली

रिपोर्ट रवि कारवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *