Prayagraj// महाकुंभ का पहला अमृत स्नान:हाथ में त्रिशूल-भाला लेकर निर्वाणी के नागाओं ने किया स्नान, संगम के लिए निकले निरंजनी के संन्यासी

निर्वाणी अखाड़े के साधु-संत स्नान कर चुके हैं। अब निरंजनी के संत संगम पहुंच गए हैं। नागा साधुओं के स्नान को देखने के लिए संगम क्षेत्र में करीब 15 से 20 लाख श्रद्धालु हैं। देश-दुनिया से आए भक्त साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हैं। संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों में 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है।
स्नान के लिए सभी 13 अखाड़ों को अलग-अलग 30-40 मिनट का समय दिया है। दुनियाभर की मीडिया और 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु संगम पर हैं। महाकुंभ में 60 हजार पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। प्रयागराज में वाहनों की एंट्री को रोक दिया गया है।
महाकुंभ में पानी से हवा तक हाईटेक सिक्योरिटी:न्यूक्लियर अटैक से निपटने की ट्रेनिंग; इजराइली एंटी ड्रोन से निगरानी
महाकुंभ- 2025 के सिक्योरिटी प्लान ने अब तक हुए सुरक्षा इंतजामों को काफी पीछे छोड़ दिया। खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू समेत कई आतंकवादी संगठनों के निशाने पर महाकुंभ की भीड़ हो सकती है। ऐसे में सिक्योरिटी प्लान केंद्रीय एजेंसियों के साथ मंथन के बाद फाइनल हुआ।
40 करोड़ लोगों की सुरक्षा का सवाल है। ऐसे में हाईटेक सिक्योरिटी इक्विपमेंट्स से पूरे मेले को लैस किया गया है। आतंकी गतिविधियों, खासकर ड्रोन अटैक के बढ़ते खतरों को देखते हुए पहली बार महाकुंभ में इजराइली एंटी ड्रोन सिस्टम से निगरानी हो रही है। साथ ही न्यूक्लियर, केमिकल, जैविक, रेडियोलॉजिकल और एक्सप्लोसिव हमले से निपटने के हाईटेक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
सबसे पहले 3 हाईटेक सिक्योरिटी फीचर के बारे में जानिए…
1- अंडर वाटर ड्रोन: 3 दिन तक डूबे रह सकते हैं
पहली बार सुरक्षा के लिए अंडर वाटर ड्रोन तैनात किए गए हैं। गंगा-यमुना की लहरों के बीच अंडर वाटर ड्रोन 24 घंटे निगरानी करेंगे। नदी की 100 से 200 मीटर तक गहराई में इसके कैमरे हर गतिविधियों को कैद करेंगे और अलर्ट जारी करेंगे। महाकुंभ में 16 अंडर वाटर ड्रोन का इस्तेमाल होगा। अभी 8 आए हैं। 8 ड्रोन महज संगम नोज के इलाके को कवर करेंगे। बाकी अन्य घाटों के इर्द-गिर्द होंगे।
इन ड्रोन पर गंदे पानी से फर्क नहीं पड़ेगा। 3 दिन बाद कुछ वक्त के लिए ऊपर लाकर फिर पानी में प्रवेश करा सकते हैं। इसके साथ ही पहली बार सिक्योरिटी और क्राउड मैनेजमेंट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का जाल है। AI-संचालित कैमरे ICCC और पुलिस कंट्रोल रूम में सीधे लाइव होंगे। मेला क्षेत्र के साथ ही शहरों के प्रवेश मार्ग और रेलवे स्टेशन पर भी AI सेटअप किया गया है।
2- एंटी सिस्टम ड्रोन: हर रेंज के ड्रोन को हवा में ही डि-एक्टिवेट कर देगा
महाकुंभ में बेहद शक्तिशाली एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया है। इसे इजराइली कंपनी ने बनाया है। मेला क्षेत्र में सिस्टम 3 दिशाओं में तैयार है, जो पानी वाले इलाकों को भी कवर करेंगे। इसके लिए एक्सपर्ट अपनी पोजिशन ले चुके हैं। सभी मेला क्षेत्र में उड़ने वाले ड्रोन नजर रख रहे हैं। इन्हें 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है।
अगर कोई ड्रोन उड़ाने की कोशिश करेगा तो कंट्रोल रूम में रेड सिग्नल आएंगे। लोकेशन ट्रेस होगी। कौन सा ड्रोन है, उसमें क्या है, दूरी कितनी है, किस साइड से हवा में जाने की कोशिश की गई, ये सारा डेटा टीम को पल भर में पता चल जाएगा। सिस्टम में ड्रोन को डि-एक्टिवेट करने की क्षमता होती है।
वहीं, एंटी ड्रोन सिस्टम को मानवरहित एरियल सिस्टम भी कहा जाता है। यह सेंसर आर्किटेक्चर की तरह है। इसका उद्देश्य ड्रोन हमलों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करना है। इसके जरिए ड्रोन (ड्रोन और ऑपरेटर के बीच लिंक के बिना उड़ान भरने वाले) का पता लगाया जाता है। हालांकि ड्रोन को ट्रेस करने के लिए रडार सबसे अच्छा विकल्प है। एक एक्स बैंड 3डी रडार अधिकतम चुनी गई सीमा के अनुसार ड्रोन का पता लगाता है। एंटी और वाटर ड्रोन में 21 करोड़ के आसपास खर्च हुआ है।
3. फेस रिकग्निशन कैमरे: आतंकी और अपराधी पकड़े जाएंगे
मेले में आने वाले आतंकी और अपराधी आसानी से पहचाने जाएंगे। इसकी मॉनिटरिंग फेस रिकग्निशन (FR) कैमरे से की जा रही है। कुछ ही सेकेंड में उससे जुड़ा डेटा AI से पुलिस कंट्रोल रूम में मौजूद डेटा-बेस से मैच हो जाएगा और उसके फेस पर रेड-फ्लैग लग जाएगा। इसके बाद वह जहां-जहां जाएगा, सभी कैमरे उसे लगातार मॉनिटर करेंगे। यह अलर्ट कंट्रोल रूम के साथ मेले में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों के फोन पर भी जाएगा और संदिग्ध गिरफ्त में होगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/