Prayagraj// महाकुंभ के लिए शटल बसों में आज फ्री सफर, प्रयागराज में चल रही 350 शटल बसें

महाकुंभ के लिए परिवहन निगम ने कमर कस ली है। विभाग प्रयागराज के लिए 7000 बसें चला रहा है, जबकि प्रयागराज में 350 शटल बसें चल रही हैं। मुख्य स्नान पर परिवहन निगम ने शटल बसों को मुफ्त रखने का फैसला किया है।
ऐसे में आज शटल बसों में सफर कर रहे हैं तो आपको किराया नहीं देना होगा। प्रयागराज शहर और आसपास के पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में लाने और ले जाने के लिए ये शटल बसें चलाई जा रही हैं।
अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने बताया कि पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक शटल बसों में यात्रियों को किराया नहीं देना होगा।
महाकुंभ मेले में चार दिनों तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। रात आठ बजे से व्यवस्था लागू होगी। 15 जनवरी को रात आठ बजे तक यह प्रभावी रहेगी।
संगम आने का पैदल मार्ग: श्रद्धालु जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क होते हुए काली रैंप से संगम अपर मार्ग से संगम जा सकेंगे।
वापसी का पैदल मार्ग: श्रद्धालु संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग वापसी मार्ग त्रिवेणी मार्ग होते हुए जा सकेंगे। मेला क्षेत्र में जाने के लिए प्रवेश मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग काली सड़क से एवं निकास मार्ग त्रिवेणी मार्ग प्रस्तावित है।
महाकुंभ के लिए ऑटो और ई रिक्शा का किराया तय कर दिया गया है। दो किमी का प्रति व्यक्ति 10 रुपए लगेगा। प्रयागराज जंक्शन से बैरहाना-20 रुपए, दारागंज-30, संगम-30, छिवकी-40, राजरूपपुर-15, करेली- 20, कचेहरी-20, तेलियरगंज-30,सिविल लाइंस से संगम 20 रुपए, रामबाग-10, अलोपीबाग-15, प्रयागराज छिवकी-40, सीएमपी-10, झूंसी-20, त्रिवेणीपुरम-25 शांतिपुरम से तेलियरगंज-10 रुपए, इविवि-15, संगम-30, चुंगी-30 गोविंदपुर से बैंक रोड 15 रुपए किराया तय हुआ है।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/