Prayagraj// महाकुंभ संगम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाई डुबकी, पवित्र स्नान के बाद मंत्रों का किया जाप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार ( 5 फरवरी) को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. उन्होंने वहां पवित्र संगम में डुबकी लगाई. पीएम मोदी ने आस्था की डुबकी लगाने के बाद संगम तट पर की पूजा-अर्चना. उन्होंने ये पवित्र स्नान संगम नोज पर पहुंच कर किया. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर भगवान सूर्य की आराधना भी की. स्नान करने के दौरान पीएम मोदी के हाथ में रुद्राक्ष की एक माला भी थी. उन्होंने पवित्र स्नान करने के बाद मंत्रों का जाप भी किया. उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और साधु-संत मौजूद रहे. प्रधानमंत्री करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे. पीएम मोदी का विमान सुबह दिल्ली से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचा जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने स्वागत किया. 54 दिनों में पीएम मोदी का प्रयागराज का दूसरा दौरा है.
प्रधानमंत्री के महाकुंभ दौरे के लिए संगम क्षेत्र में कानून- व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है. एसपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी के आने की वजह से अरैल घाट से वीआईपी घाट तक जाने वाले मार्ग पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक को प्रतिबंधित किया गया. किसी तरह का डायवर्जन नहीं किया गया है.
पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने संगम में डुबकी लगाई है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356