Prayagraj// महाकुंभः श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने किया पहला अमृत स्नान

महाकुंभ में मकर संक्रांति पर पहला शाही स्नान आज, एक-एक कर सभी अखाड़े लगाएंगे आस्था की डुबकी
महाकुंभ मेला 2025 में अखाड़ों के परंपरागत पूर्व से निर्धारित क्रम के अनुसार अमृत स्नान की तिथियों और उनके स्नान क्रम की सूचना अखाड़ों को मिल चुकी है.
श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री बताते हैं कि आज महाकुंभ का पहला अमृत स्नान। नागा साधु-संतों की अद्भुत दुनिया। कोई चश्मा लगाए, कोई तलवार पकड़े। किसी के हाथ में डमरू तो कोई त्रिशूल-भाला और गदा लिए। घोड़े-ऊंट और रथ पर सवार होकर हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु अपने गुरु के साथ संगम पहुंचे। दौड़ते हुए संगम में डुबकी लगाई।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/