PALI // बगडी नगर के कांगो की ढीमडी पर रात्रि मे हुई डकैती की वारदात के फरार 2 आरोपी गिरफ्तार

PALI – जिला पुलिस अधीक्षक पुजा अवाना निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा व सोजत पुलिस उप जेठूसिंह करनोत के सुपरविजन में बगडीनगर थानाधिकारी भवराराम जेवलिया मय टीम द्वारा बगड़ी के कांगो की ढीमडी पर हुई लुट की वारदात के बाद से लगातार तकनीकी एवं मुखबीरी तत्र से प्राप्त आसुचना का गहनता से विश्लेषण कर फरार आरोपीयों में से दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। बगड़ी थाना प्रभारी भंवराराम ने बताया कि प्रार्थी तिलोकराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 21 व 22 जुलाई की मध्य रात्रि मे नौ पुलिया के पास कांगो की ढीमडी बेरे पर 5 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा रात्रि में घर का गेट तोडकर अन्दर सो रही मेरी माता अमरतीदेवी के साथ मारपीट कर सोने के कंठी, फुलडी, टोटी झुमरिया व चादी ज़ेवर लुटकर ले गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो जाने पर पुलिस ने तीसरे दिन ही दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं शेष रहे आरोपीयों में से आज फिर दो आरोपी ललित कुमार पुत्र स्व० कुन्नाराम पैशा कबाडी निवासी भैसाणा हॉल धुन्धला व ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम पुत्र बंशीलाल पेशा मजदुरी निवासी माता का बाडिया रायपुर जिला ब्यावर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीयों से और भी वारदातो के बारे में पुछताछ जारी है,
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट