PALI // बुथ लेवल अधिकारी लोकतंत्र की मजबूत कड़ी : जागिड

PALI

PALI // पाली में बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण, 23 साल बाद विशेष पुनरीक्षण की तैयारी

PALI
PALI

सोजत सिटी निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आगामी राज्य मे मतदाता सुचिओ का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बुथ लेवल अधिकारियो द्वारा मतदाताओ का गहन जांच की जायेगी। इससे पुर्व इस तरह का पुनरीक्षण राज्य मे 23 वर्ष पुर्व किया गया था। इस कार्य के लिए वर्ष 2002 मे अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सुचिओ को आधार माना जायेगा।

PALI
PALI

मतदाताओ को आयुवर्ग के आधार पर तीन श्रेणियो मे बाटां गया जिन्हे आवश्यक दस्तावेज देने होगे। लोकतंत्र मे बुथ लेवल अधिकारी एक महत्वपूर्ण कडी है। प्रशिक्षण मे दक्ष प्रशिक्षक विक्रमसिंह की देखरेख मे प्रशिक्षक सुरेश बोराणा, जयकरणसिंह, श्रवण परिहार व दिनेश गोस्वामी द्वारा दिया गया।

जिसमे बुथ लेवल अधिकारियो द्वारा हैण्डसआन प्रशिक्षण करवाया गया। प्रशिक्षण के दौरान चुनाव शाखा प्रभारी मनोहर लाल पालडिया, भगवान सिंह,सुर्यप्रकाश परमार, सम्पतराज पंवार, सहित आदि मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

पाली से नाथाराम बोराणा की रिपोर्ट

BANSWARA // सरदार पटेल सेना ने रखी 31 अक्टूबर को अवकाश की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *