PALI // सिरियारी पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, बोलेरो से भारी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त

पाली जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस विपिन शर्मा के आदेशानुसार, सोजत पुलिस उप अधीक्षक जेठुसिंह करनौत के सुपरविजन में चलाये जा रहें मादक प्रदार्थों की रोकथाम हेतु। विशेष अभियान तथा लोकल एंवम स्पेशल एक्ट के तहत सिरीयारी थाना प्रभारी अशोकसिंह मय जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी के दौरान बोलेरो गाड़ी को रूकवाने का प्रयास किया। परन्तु चालक वाहन को भगाकर ले गया।
जिस पर करीबन 10 से 15 किलोमीटर तक बोलेरो वाहन का पीछा कर धनला सरहद में बोलेरो गाड़ी को रुकवाकर गाड़ी की तलाशी ली गई। तो उसमे 278 किलो 650 ग्रांम अवैध डोडा पोस्त पाया गया। जिसके बाद पुलिस डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी मनीष पुत्र मांगीलाल जूनकी ढाणी रावर जिला जोधपुर को दस्तयाब किया गया वहीं एक आरोपी मनोज मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर सोजत रोड थाना प्रभारी जब्बरसिंह राजपुरोहित के हवाले किया गया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट
TONK // टोंक के उनियारा में हरियालो राजस्थान अभियान का आगाज़
ALWAR // अलवर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान, लगे 10 लाख पौधे