PALI // बगड़ी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से जेवरात लूटने वाले दो बदमाश पकड़े गए, अमरती देवी ने थप्पड़ जड़ दिया

गोरतलब है कि तीन दिन पूर्व बगड़ी थाना क्षेत्र के कांगो के ढीमडी बेरे पर सोमवार रात्रि में अपने घर में सो रही 75 वर्षीय महिला अमरती देवी के गले में पहने सोने चांदी के जेवरातों को पांच नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को नीचे पटक कर छीना-झपटी करते हुए।

जेवरात लूटकर भाग गए थे यह सारी वारदात घर में लगे सीसीटीवी केमरे में केद हो गई थी वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तथा पुलिस की टीम गठित कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की जिसके बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं शेष तीनों आरोपीयों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ कर पहचान के लिए पिडित महिला को दिखाया तो गुस्साए अमरती देवी ने उस बदमाश को थप्पड़ जड़ दिया।
आरोपियों की तलाश में सोजत पुलिस उप जेठूसिंह करनोत, बगड़ी थानाधिकारी बुधाराम जाट,भंवराराम, मुकेश मीणा, एएसआई घनश्याम, भगवान राम, कांस्टेबल गोविंद, सहित पुलिस जवानों का सहयोग रहा। वही दो दिन पूर्व ही पुजा अवाना ने पाली एसपी का पदभार ग्रहण किया था। तथा एसपी पुजा अवाना पहली बार सोजत सीओ कार्यालय पहुंचने पर पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत ने उनका स्वागत किया एवं पुलिस के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया । इसी मौके पर एसपी अवाना ने बताया कि क्षेत्र में बदमाशों व तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर अपराधो की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाई जायेगी।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
पाली से रिपोर्टर नथाराम बोराणा की रिपोर्ट
JAIPUR // OLX पर गाड़ी ट्रायल के बहाने ठगी करने वाला आरोपी जयपुर में गिरफ्तार