PALI // बारिश से दरगाह का हिस्सा ढहा, प्रशासन ने की एहतियात की अपील

नौगज बाबा दरगाह परिसर में बारिश के चलते हुआ भूस्खलन, दरगाह परिसर का एक बड़ा हिस्सा ढहा।

शहर के कुडलिया बेरे के पास स्थित पत्थर की खान में बारिश का पानी भर जाने से जमीन लगी धंसने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने दरगाह परिसर को डेंजर जोन घोषित करते हुए वहां की बैरिकेडिंग
प्रशासन ने अपील की है कि क्षैत्रवासी दरगाह परिसर के आसपास न जाएं और पूरी सावधानी बरतें।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
पाली से नाथाराम बोराणा की रिपोर्ट
TONK // नरेश मीणा और राजेंद्र गुढ़ा का कोटा-बारां दौरा, बरथल तिराहे पर हुआ भव्य स्वागत