PALI // पाली में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कलेक्टर-SP ने लिया शहर का जायजा

PALI

PALI // पाली में रातभर हुई बारिश से जलभराव, कलेक्टर और एसपी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

PALI
PALI

पाली जिले में रविवार देर रात 3 बजे से शुरू हुई बारिश का दौर लगातार जारी है।

PALI
PALI

वहीं पाली शहर में हुई बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं बारिश के चलते जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के साथ शहर का जायजा लिया और जलभराव व निकासी व्यवस्थाओ को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।

PALI
PALI

जिला कलेक्टर ने मुख्य रूप से नयागांव रोड, रजत विहार, सुंदर नगर, बोमादड़ा तिराहा, पांचमौखा पुलिया, रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, मंडियां रोड़ तथा पुनायता रोड स्थित शहर के मुख्य नालों की स्थिति का जायजा लिया मंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बारिश के दौरान कहीं भी पानी ज्यादा समय तक जमा न रहने दें इसके लिए मौके पर संसाधन और कर्मचारी तत्पर रहें एवं जल भराव की स्थिति में जल्द से जल्द निकासी के लिए अलर्ट रहें।

वहीं एसपी चूनाराम जाट ने भी यातायात व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

पाली से नथाराम बोराणा रिपोर्ट

JAIPUR // NDPS केस में फरार आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *