PALI // शरारती युवको ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू किया तो पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
PALI – पाली के सोजत सिटी में सोजत वृत के चण्डावल पुलिस थाना में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवक की मौत लेकर चल रहा धरना गुरुवार को भी जारी रहा एवं प्रदर्शनकारी दिन भर पुलिस को प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे आखिर दोपहर बाद मृतक के परिजनों व प्रशासन के बीच हुई समझौता वार्ता के बाद परिजन सहमत हो गए और शव का पोस्टमार्टम करने की मंजूरी दे दी इस बीच प्रदर्शनकारियों की भीड़ अस्पताल के अंदर व मोर्चरी के बाहर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पोस्टमार्टम नहीं करने पर आमादा हो गए इस बीच कुछ शरारती युवकों ने पुलिस के ऊपर पत्थर बाजी करना शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ना शुरू किया।

PALI – उसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम किया गया। मौके पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ को लेकर पुलिस अधिकारियों ने पाली रोहट सहित सोजत वृत के सभी थानों का पुलिस जाप्ता को सोजत बुलाया गया जिसमें पाली से हथियारबंद पुलिस टुकडी भी शामिल थी। बाद में पुलिस ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरने के लिए लगाया गया पंडाल भी खुलवा दिया वह धरने पर बैठे लोगों को वहां से शक्ति प्रयोग के साथ हटा दिया।
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा,सीओ सिटी आईपीएस उषा यादव,सोजत उपखंड अधिकारी मासींगाराम जांगिड़,सोजत पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनौत,तहसीलदार डॉक्टर दिलीप सिंह उप प्रधान कन्हैयालाल ओझा के साथ अन्य उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस प्रशासन व मृतक के परिजनों के बीच हुए समझौते की जानकारी देते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों की मांग के अनुरूप चण्डावल पुलिस के चार कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया
इसमें हेड कांस्टेबल रामनिवास कांस्टेबल कालूराम, भागचंद व एक चालक को लाइन हाजिर किया गया।इसके साथ परिजनो की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करना एवं परिजन के एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी के लिए उपखंड अधिकारी के माध्यम से सरकार को प्रस्ताव भेजना शामिल हैं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट
BIKANER// बीकानेर डिस्ट्रिक्ट माइंस ऑनर एसोसिएशन ने मरूधरा बायोलॉजिकल पार्क में लगाए 400 पौधे