PALI // पाली जिले में गुरू पूर्णिमा महोत्सव बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया
PALI – पाली जिले में गुरू पूर्णिमा महोत्सव बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस दौरान शिष्यों ने अपने-अपने गुरुओं की पूजा-अर्चना कर गुरुओं से आशीर्वाद लिया। वहीं नए शिष्यों ने दीक्षा लेकर अपने जीवन में गुरू का महत्व समझा। गुरू आश्रमों व मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होने के साथ ही भंडारों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान शिष्यों ने अपने गुरुओं को वस्त्र, दक्षिणा आदि भेंट कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
पाली शहर के इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर पर मंहत नरसिंहदास महाराज,महेश दास महाराज, दांतिया बालाजी मंदिर,संतोष आश्रम पर संत चेतन गिरी महाराज, फुल नारायण आश्रम, पूर्णेश्वर धाम,केवल आश्रम में संत ओम आचार्य, सहित विभिन्न आश्रमों में उनके शिष्यों ने गुरु वंदना कर उनसे आशीर्वाद लेकर उन्हें दक्षिणा भेट की ।
साथ ही कई जगहों पर भंडारो का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर चैयरमेन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम,भामाशाह अनोपसिंह लखावत,श्याम लाल गहलोत, चेतन व्यास,राजू बोराणा, नथाराम बोराणा, ताराचंद गहलोत,राजू गहलोत, सहित श्रद्धालुओं ने गुरु पुजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356\
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट
JODHPUR// केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय श्रमिक संगठनों की हड़ताल