PALI// परिजनों का आरोप पुलिस की मारपीट से हुई हत्या

शव उठाने के लिए किया मना, उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन
पाली के सोजत सिटी में सोजत वृत के चंडावल थाना में बुधवार को एमवी एक्ट की कार्यवाही के दौरान एक युवक की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद युवक के परिजन व पुलिस ने उसे चण्डावल अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्सकों ने उन्हे सोजत रैफर कर दिया गया। वहां से एंबुलेंस से सोजत अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक हरचंद बंजारा नागौर जिले के जायल तहसील का रहने वाला है जो चंडावल क्षेत्र में परिवार सहित तिरपाल बेचने का काम करता है वही पीकअप गाड़ी से क्षेत्र में तिरपाल बेचने जाते समय चंडावल पुलिस ने सभी वाहनों को रोक कर कागजात के बारे में पूछताछ की। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि चंडावल पुलिस ने सभी लोगों को थाने लाकर उनके साथ मारपीट की इस दौरान हरचंद बंजारा की मौत हो गई।
परिजनों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा, सोजत पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत, सहित आसपास के पुलिस थानो का अतिरिक्त जाप्ता उपखंड कार्यालय के बाहर तैनात हैं।फिलहाल मृतक हरचंद बंजारा का शव सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजन शव उठाने के लिए मना कर रहे हैं।
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BIKANER// सरकार की संवेदनशील पहल, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना, दिव्यांगजनों को दे रही संबल
BIKANER// सौर ऊर्जा प्लेट लगाने के लिए खेजडियों पेड़ अवैध रूप से काटे गए\
BIKANER // शिक्षा के लिए निकली प्रेरणादायक रैली, बच्चों ने दिए जागरूकता के नारे
BIKANER // बच्चों की शिक्षा के लिए निकली रैली, नारों से गूंजा गांव
BIKANER // 13 वर्षों से लटकी है फायर वर्क्स मार्केट की फाइल पटाखा कारोबार संकट में