PALI // सोजत में तेज रफ्तार बुलेट पेड़ से टकराई, शिक्षा विभाग में कार्यरत युवक को गहरी चोटें

सोजत सिटी में अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकराई बुलेट बाइक। हादसे बुलेट चालक गोवर्धन राम देवासी पुत्र घेवरराम निवासी भाणिया की हुई मौत।
मृतक था शिक्षा विभाग में व्याख्याता के पद पर कार्यरत। घटना की सूचना पर सोजत रोड थाना प्रभारी जबरसिंह राजपुरोहित मय जाब्ता पहुंचे मौके पर। पुलिस ने शव को रखवाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में। सोजत रोड थाना क्षेत्र के सियाट कोयटा मोड़ के पास की है घटना।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
पाली से नाथाराम बोराणा की रिपोर्ट