PALI // सोजत में बीएलओ का एकदिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न, मतदाता सूची सुधार की दी व्यापक जानकारी

निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के अनुपालना में सोजत विधानसभा के बूथ लेवल अधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण 3 जुलाई को नगर पालिका सभागार मे सम्पन्न हुआ। जिसमे दक्ष प्रशिक्षक विक्रम सिंह व राजीव ने बुथ लेवल अधिकारियो को मतदाताओं द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रो की जानकारी दी गई जिसमें नाम जोड़ने हटाने व संशोधित करने के बारे मे जानकारी दी साथ ही मोबाइल एप वोटर हेल्प लाइन व बीएलओ एप के बारे मे जानकारी दी।

प्रशिक्षण मे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मासिंगाराम जागिंड ने बताया की मतदाता सुची से योग्य व्यक्ति का नाम जुड़ने से ना छुटे व अयोग्य का नाम मतदाता सुची मे ना जुड़े। विधालयो मे अध्ययनरत 18 वर्ष आयु पुर्ण करने वाले सभी विधार्थियो का नाम अवश्य जुडे साथ ही आयोग के निर्दैशानुसार भावी मतदाताओ के नाम भी जोड़ना सुनिश्चित करे।
प्रशिक्षण IIIDEM New Dehli द्वारा प्रशिक्षित दक्ष प्रशिक्षक राजीव व विक्रमसिंह द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण मे चुनाव शाखा प्रभारी मनोहर पालडिया, सुरेंद्र सिंह लखावत सतीश गहलोत का सहयोग रहा।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट
BIKANER // एडीएम का शिविर निरीक्षण, कार्यों में तेजी के निर्देश