PALI // सोजत सिटी में 4 घंटे में 128 मिमी बारिश, हाईवे पर भरा पानी, लीलडी नदी तेज वेग से बहने लगी

पाली जिले की सोजत सिटी क्षैत्र में बुधवार को सुबह 8 बजे से लेकर 12 तक हुई तेज बारिश के चलते मात्र 4 घंटे में ही करीब 128 मिमी यानी 5 इंच बारिश हो गई।

वहीं बारिश के चलते शहर में पानी नदी की तरह बहने लगा। हाईवे पर करीब डेढ़ फीट पानी भर गया।
वहीं पहली बारिश से खोखरा तालाब भर जाने के बाद तहसीलदार डॉ दिलीप सिंह सहित प्रशासन मौके पर पहुंचे तथा। पानी की निकासी करवाई गई वहीं बारिश के बाद लीलडी नदी भी अपने तेज वैंग के साथ बहने लगी।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर के मालवीय नगर थाना पुलिस की कार्रवाई