PALI // सोजत सिटी में तेज बारिश का दौर जारी, गर्मी से मिली राहत; किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

पाली जिले के सोजत सिटी में पिछले दो तीन दिन से पड़ रही तेज गर्मी व उमस से परेशान लोगों को एक बार फिर बुधवार प्रात से ही हो रही तेज बारिश से राहत मिली है। कुछ दिनो पूर्व में भी दो बार अच्छी बारिश से राहत मिली थी। परन्तु दो तीन दिन से पड़ रही तेज गर्मी व उमश से लोग परेशान थे।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान पर एक नया मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने से आने वाले 24 से 48 घंटे में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर देखने को मिलेगा। वहीं सोजत क्षैत्र में आज प्रातः 8 बजे से ही तेज बारिश का दौर जारी है।

जिसके के कारण राजपोल गेट पाली दरवाजा रोड, जोधपुरीया गेट, बिलाडिया गेट सहित कई जगहों पर तेज पानी बहने लगा। वहीं इस बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई वहीं काश्तकार वर्ग से जुड़े लोग अपने परंपरागत उपकरणों से मेहंदी सहित अन्य फसलों की निराई गुड़ाई एवं खरपतवार की सफाई में जुट गए हैं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट