PALI // ‘पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे ‘पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े का जिला कलेक्टर एल एन मंत्री द्वारा सोजत उपखण्ड के ग्राम पंचायत खारिया सोडा व भैसाणा में चल रहे शिविरों का निरीक्षण किया गया।
इसी दौरान उपखंड अधिकारी मांसिगाराम जांगीड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर ने शिविर के दौरान आमजन से प्राप्त हुए परिवादों के निस्तारण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
जिला कलेक्टर द्वारा बिजली विभाग को ढीले तारों को सही करने, विधुत लाईन से सटे पेडो की कटाई, पीएचईडी विभाग को पानी की टंकियों की सफाई, कृषि विभाग को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने, समाज कल्याण विभाग को ग्राम पंचायत वाईज पेंशन सत्यापन से वंचित रहे,
पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन करने, राजस्व विभाग को बंटवारा म्यूटेशन और पंचायतीराज विभाग से स्वानित्व कार्ड वितरण करने जैसे कार्यो को शिविर दिवस को ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान शिविर स्थल पर समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष व कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट
BIKANER // विधायक निधि से स्कूल में संसाधन उपलब्ध