PALI // पाली में ज्वैलर्स की दुकान से 17 किलो चांदी चोरी का खुलासा

PALI

PALI // तरूण ज्वैलर्स से 17 किलो चांदी की चोरी का 5 दिन में खुलासा, बांसवाड़ा गैंग के दो सदस्य बोलेरो सहित गिरफ्तार

PALI
PALI

PALI – पाली जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया 23 जून की रात्रि को पाली शहर के मुख्य बाजार सूरजपोल पर स्थित तरूण ज्वैलर्स के छत से ताले तोड़कर 17 किलो चांदी नकबजनी की वारदात को गम्भीरता से देखते हुए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक उषा यादव के निर्देशन व कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार द्वारा 5 दिन के भीतर चोरी का पर्दाफाश किया। प्रार्थी तरूण खजवानिया पुत्र सूरेशचन्द निवासी पाली ने रिपोर्ट पेश की। दिनांक 24 जून को सुबह 10 बजे आकर दुकान खोली तो दुकान मे सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। सभी काउटर के ड्रॉवर, दरवाजे टूटे हुये थे। वहां रखी चांदी गायब थी।

दुकान के उपर जाकर देखा तो द्वितीय मंजिल पर भी ताले टुटे हुए थे। उपर छत के रास्ते से मैन दरवाजे के ताले तोड़ अन्दर घुसकर करीब 17 किलो चांदी के जेवरात चोरी कर के ले गये। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया। मौके पर MOB टीम को बुलाकर फुट प्रिन्ट एंव फिंगर प्रिन्ट लिये गये। घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरो को गहनता से विश्लेषण किया गया।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

बासंवाड़ा की अन्तर्राज्जीय गैंग के दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । अभियुक्त बालेरो गाड़ी से अपने घर बासंवाड़ा से रवाना होकर देशभर में बड़े शहरो मे दिन के समय में रैकी कर वारदात को अजांम देते है। बड़ी ईमारतो, ज्वैलर्स दुकानो, आवासीय भवनो में छत के रास्ते से चढकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। इनके विरूद्व पूर्व में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, केरल, मध्यप्रदेश, तमिलनाडू, गुजरात, महाराष्ट्र में दर्जनभर मुकदमे दर्ज है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की तलाश जारी है। अभियुक्तो से गहनता से पूछताछ जारी है और भी वारदातो के खुलने की संभावना है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

पाली से नाथाराम बोराणा की रिपोर्ट

BIKANER// शिवरतन शर्मा पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता के गांव में कृषि मंत्री ने लगाई किसान चौपाल

BIKANER//बज्जू में आयोजित मेघवाल समाज के द्वितीय महासम्मेलन में बोले केन्द्रीय मंत्री मेघवाल

JODHPUR // अखिल भारतीय बिश्नोई महा समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बुड़िया को जोधपुर से किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *