सोजत के जिला अस्पताल में नई ओपीडी विंग का निर्माण

सोजत के जिला अस्पताल में नई ओपीडी विंग का निर्माण कार्य का किया गया भूमिपूजन
Pali– सोजत शहर के जिला अस्पताल में नई ओपीडी विंग के निर्माण कार्य को लेकर बुधवार को भूमि पूजन किया गया। यह निर्माण कार्य रामस्नेही संत पांचाराम महाराज के ट्रस्ट गुलाबदास रामनारायण रामस्नेही द्वारा किया जा रहा है। ट्रस्ट इस निर्माण कार्य पर 2 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
Pali नई ओपीडी विंग की इमारत तीन मंजिला होगी जो 50 X 60 फिट के क्षेत्र में फैली होगी जिसमें एक अंडरग्राउंड फ्लोर और दो ऊपरी मंजिलें होंगी। इसमें मरीजों की जांच के लिए 30 कमरे बनाए जाएंगे।नवनिर्मित ओपीडी विंग को लेकर बुधवार को चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता द्वारा भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गईं साथ मे दरियाव रामसनेही परिवार के देवीलाल सांखला,हेमाराम भाटी, राजकुमार चौधरी और अस्पताल प्रशासन सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan : बांसवाड़ा जिले में भाजपा नगर मंडल कार्यकरणी बनने के बाद, एक बार फिर शुरू हुआ विरोध