PALI // सड़क निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ की स्वीकृति पर विधायक का स्वागत किया

सड़क निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ की स्वीकृति पर विधायक का स्वागत किया, स्टेट हाईवे 62 फुलाद मार्ग की जर्जर सड़क से अब लोगों को राहत मिलेगी।

PALI के सोजत रोड से गुजर रहे स्टेट हाईवे 62 फुलाद मार्ग की जर्जर सड़क से अब लोगों को राहत मिलेगी। सात साल से अधूरी पड़ी इस सड़क के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। यह सड़क कृषि मंडी से रेलवे ओवरब्रिज तक करीब एक किलोमीटर लंबी है।
बिलाडा-सोजत-सिरियारी स्टेट हाईवे का निर्माण सात वर्ष पूर्व हो गया था, फुलाद मार्ग का यह हिस्सा तभी से अधूरा पड़ा है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार इस सड़क निर्माण की मांग की। लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। अब विधायक शोभा चौहान के प्रयासों से यह काम शुरू होने जा रहा है।
शनिवार शाम विधायक चौहान के सोजत रोड पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि सड़क डिवाइडर युक्त CC बनाई जाए। जिससे कि बीच में पौधे और लाइट के पोल लगाए जा सकें। इस दौरान विधायक चौहान ने कार्यकर्ताओं और आमजन से संवाद किया। उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सोजत क्षेत्र का चहुँमुखी विकास ही उनका पहला और अंतिम लक्ष्य है। विधायक ने कहा कि विकास की किसी भी योजना में सोजत पीछे नहीं रहेगा।” उन्होंने आश्वासन दिया कि चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी और रोजगार जैसे मुद्दों पर तेज़ी से कार्य किया जाएगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सोजत रोड चिकित्सालय में चिकित्सको की कमी पर चिंता व्यक्त की और कहा कि वे स्वयं जयपुर जाकर चिकित्सा मंत्री से मिलेंगी और सोजत रोड में शीघ्र चिकित्सक नियुक्त करवाने हेतु ठोस कदम उठाएंगी।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट।