Pali//मेघवाल समाज सेवा संस्थान की ओर से होगा अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Pali सोजत के निबली नाडी स्थित मेघवाल समाज छात्रावास में रविवार को मेघवाल समाज सेवा संस्थान की ओर से महामंडलेश्वर आचार्य ओम महाराज के सान्निध्य में होगा अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विधायक शोभा चौहान, मेघवाल समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपाराम धनदेव, पूर्व विधायक संजना आगरी, लक्ष्मी बारूपाल, पालिकाध्यक्ष मंजु जुगल किशोर निकुम आदि रहेंगे मौजूद ।
कार्यकारिणी संरक्षक चूनाराम मकवाना, अध्यक्ष मांगीलाल बोचावत ने दी जानकारी
रिपोर्टर नथाराम बोराणा Pali