Pali//चण्डावल पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार

Pali//जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही कर लम्बे समय से वांछित हार्डकोर अपराधी को विशेष अभियान के तहत
Pali//अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के सुपरविजन में सोजत पुलिस उप अधीक्षक जेठुसिंह करनौत के नेतृत्व में चण्डावल थाना प्रभारी किशनाराम मय टीम द्वारा चण्डावल के हार्डकोर अपराधी रमेश बावरी को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सोजत वृताधिकारी जेठूसिंह करनोत व चण्डावल थाना प्रभारी किशनाराम विश्नोई ने बताया कि 1 मई को खास मुखबिर से सूचना मिली कि हार्डकोर अपराधी रमेश बावरी वर्तमान पाली में है, जिस पर चण्डावल पुलिस थाना टीम पाली पहुंची तथा लम्बे समय से फरार हार्डकोर अपराधी रमेश बावरी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि हार्डकोर अपराधी रमेश बावरी आले दर्जे का चोर व नकबजन है तथा लोगो को डरा धमकाकर शराब के रूपये मांगने का आदि है तथा रूपये नही देने पर मारपीट करता है। हार्डकोर अपराधी रमेश के विरूद्ध कुल 25 प्रकरण दर्ज होकर चालान न्यायालय में पेश किये जा चुके है, एवं 1 प्रकरण वर्तमान में पुलिस थाना चण्डावल में जैर अनुसंधान है जिसमे हार्डकोर अपराधी रमेश को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया। एवं घटना में संलिप्त अन्य सहयोगियों के सम्बन्ध मे गहनता से पुछताछ की गई। इस दौरान कांस्टेबल हंसराज,जितेन्द्र,कालुराम, नाथूराम, आदि टीम में शामिल थे।पाली नथाराम बोराणा रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
chittorgarh//सांवरिया सेठ मंदिर में बना चढ़ावे का नया कीर्तिमान