Pali//उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने सोजत रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Pali//उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया केंद्र सरकार की अमृत स्टेशन योजना के तहत सोजत रोड रेलवे स्टेशन को दिए जाने वाले हेरिटेज लुक का अवलोकन कर इसे और भी अच्छा बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस मौके अजमेर डीआरएम राजू भूतड़ा सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद थे ।
Pali//इस दौरान ग्रामीणों ने महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपकर फुलाद रोड से बगड़ी रोड पुनः शुरू करने, साथ ही डेढ़ वर्ष पूर्व स्वीकृत अंडरब्रिज निर्माण कार्य को शुरू करने सोजत रोड स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई।महाप्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही इस दौरान रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित रेलवे सुरक्षा बल के आईजी ज्योति सतीजा सहित अधिकारी व सोजत रोड रेलवे स्टेशन अधीक्षक जमनालाल सहित आरपीएफ के जवान व कर्मचारी उपस्थित थे इस दौरान महाप्रबंधक व डीआरएम का ग्रामीणों ने साफा माला पहनकर भव्य स्वागत किया।पाली से नथाराम बोराणा
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en