mumbai । अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 का टीजर रिलीज हुआ। बता दें कि टीजर आने से पहले ही लोगों ने अक्षय कुमार को धमकियां दी थी कि पहली फिल्म में तो उन्होंने झेल लिया लेकिन इस बार हिन्दू देवी-देवताओं और सनातन घर्म का फिल्म में मजाक बना तो रिजल्ट अच्छा नहीं होगा। ऐसे में हर किसी की निगाहें फिल्म के टीजर पर थी और वे देखना चाह रहे थे कि आखिर इस बार अक्षय उनके लिए क्या लेकर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से का टीजर शेयर किया है। ये फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में 11 अगस्त को आ रही है। अक्षय ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कहा है- रख विश्वास, टीजर आउट हो गया है।
अब अक्षय के इस पोस्ट पर लोग सामने आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि लोगों अक्षय कुमार और पंकज कपूर स्टारर ये फिल्म पसंद आनेवाली है। अब अक्षय कुमार की टीजर पर लोगों के रिएक्शंस भी आने लगे हैं। काफी लोगों ने अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए बेस्ट आॅफ लक कहा है। एक ने लिखा है, अक्षय अक्षय सर आपकी यह मूवी सुपर डुपर हिट होगी हर हर महादेव। एक अन्य यूजर ने लिखा, अक्षय सर, इस फिल्म के लिए बधाई, हर-हर महादेव।
mumbai रिलीज हुआ फिल्म ओ माय गॉड 2 का टीजर रिलीज हुआ
