MALPURA // मालपुरा में सावन के सिंजारे पर झूलामय हुआ कल्याण धणी दरबार, आकर्षक झूले में विराजे भगवान श्रीजी

प्रदेश के प्रमुख तीर्थों में शामिल भगवान कल्याण महाराज के दरबार में तीज के सिंजारे पर आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धा से सराबोर भक्तों के बीच भगवान श्रीजी को विशेष पोषाक और स्वर्णाभूषणों से सजाकर आकर्षक झूले में विराजमान किया गया।

इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर में झूला महोत्सव की परंपरा का विधिवत आयोजन हुआ, पुजारी राधेश्याम शर्मा बाबा ने बताया कि हर वर्ष तीज के सिंजारे पर यह झूला महोत्सव आयोजित किया जाता है, जिसमें विशेष पूजा-अर्चना के बाद भगवान श्रीजी को झूले में विराजमान कर भक्तों को दर्शन कराए जाते हैं।
जैसे ही कल्याण धणी झूले पर झूले, श्रद्धाल “सावण में झूला झूले म्हारा डिग्गी पुरी का राजा’ के जयघोष में भावविभोर हो उठे। मंदिर में सुबह मंगला आरती से ही भक्तों की लंबी कतारे लगी हुई थी, मंदिर परिसर भक्ति, संगीत और श्रद्धा की सुरमयी लहरों से गूंज उठा।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
मालपुरा से देवीशंकर सोनी की रिपोर्ट
BANSWARA // बांसवाड़ा पुलिस का विशेष अभियान, दो दिनों में 195 आरोपी गिरफ्तार