MALPURA // डिग्गी में ढोल-नगाड़ों के साथ गूंजा वन महोत्सव, हरियालो राजस्थान अभियान में 2000 पौधों का रोपण

टोंक के डिग्गी स्थित बड़ बेरी चरागाह कुरथल रोड आज हरियाली के उत्सव में बदल गया, हरियालो राजस्थान अभियान के तहत भव्य वन महोत्सव का आगाज हुआ, जिसमें ढोल-नगाड़ों की थाप, पारंपरिक लहरिया परिधानों में सजी महिलाएं और सामूहिक वृक्षारोपण का अनोखा नजारा देखने को मिला।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हंसराज चौधरी, थाना अधिकारी सत्यनारायण चौधरी, डॉक्टर अश्विनी गौतम समेत जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी व राजीविका की महिलाओं के साथ 2000 पौधों का रोपण शुरू किया। हरियाली रंगोली, गीत-संगीत और उत्साह से भरपूर ग्रामीणों ने चरागाह को जीवनदान देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की विशेषता रही डॉक्यूमेंट्री निर्माण के लिए फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और जियो-टैगिंग, ताकि इस जनआंदोलन को यादगार बनाया जा सके। हरियाली से सराबोर यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण को लेकर नई सोच और सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश देता नजर आया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
मालपुरा से देवीशंकर सोनी की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण