KUSHALGARH//देव झूलनी एकादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

कुशलगढ़ नगर में देव झुलनी एकादशी बड़े धूमधाम से मनाई गई सुबह से ही जिन-जिन के घरों में बाल मुकुंद विराजमान थे उन सभी बाल कृष्ण को महिलाओं के द्वारा बावरिया खार नदी में स्नान करवाया गया।इसी के साथ बैंड एवं ढोल में श्री कृष्णा की पलकिया पूरे नगर ब्रहरमन के लिए निकाली गई सबसे पहले नगर के बिहारी मंदिर से होते हुए नीलकंठ मंदिर पहुंची जहां सभी महिलाओं ने पालकी में बैठे श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा अर्चना की बाद में पालकी को सत्यनारायण मंदिर पर ले जाया गया जहां पर विराजमान बालमुकुंद की आरती उतारी गई ।
सत्य नारायण मंदिर, बिहारी मंदिर एवं नरसिंह मंदिर, के बाल कृष्ण की पलकियों को नगर भ्रमण करवाया गया ।बारिश के होते हुए लोगों में देव झूलने एकादशी का उत्साह देखा गया सभी पलकियों को बावरिया खार नदी पर ले जाकर भगवान श्री कृष्ण की बाल स्वरूप को स्नान कर आरती पूजा अर्चना की गई। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा की जाती है बारिश के होते हुए भी सभी महिलाओं एवं पुरुषों में देव झूलने एकादशी का उत्साह देखा गया सारे प्रशासनिक कर्मचारी का साथ देखा गया।
कुशलगढ़ से लीना ठाकुर की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
SAWAI MADHOPUR// नगरपालिका ने बानीपुरा क्षेत्र को बनाया डंपिंग यार्ड
DUNGARPUR// इस पापी युग में गौ माता का कोई नई रखवाला है गोविंदा गोपाला…….
TONK // टोंक जैन नसियां में गुरुजी का चातुर्मास, संयम धर्म पर विशेष प्रवचन