KUSHALGARH // कुशलगढ़ नगर में इन दिनों गणेश उत्सव की बड़ी धूम मची हुई

कुशलगढ़ नगर में इन दिनों गणेश उत्सव की बड़ी धूम मची हुई हैं। हर जगह गणेश पांडालों मे प्रतिदिन आरती एवं प्रसादी के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां दी जा रही है। कस्बे के ही गांधी चौक सिद्धिविनायक नवयुवक मंडल गांधी चौक का राजा के ही ग्रुप के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गणेश का नाम एकदंत क्यों रखा गया उसी पर नाट्य कला प्रस्तुत की उसी के साथ प्राचीन गणेश मंदिर पिपली चौराहे पर तिलक मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा हैं कहीं-कहीं बच्चों द्वारा कुर्सी दौड़ कार्यक्रम किया जा रहा हैं।

अलग-अलग रूपों में प्रतिमाओं की स्थापना की गई है साथ ही पूरे नगर के सभी पांडालों को रोशनी से सजाया गया है।
कहीं छोटी तो कहीं बड़ी मूर्तियां की स्थापना की गई है। साथी सभी सामाजिक कार्यकर्ता अपने-अपने टीम के साथ गणेश उत्सव में लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।,
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
कुशलगढ़ से लीना ठाकुर की रिपोर्ट
TONK // टोंक में भाजपा की मन की बात कार्यशाला आयोजित
SAWAI MADHOPUR // खण्डार से धूमधाम से रवाना हुई सती माता नारायणी की पैदल यात्रा