KUSHALGARH // कुशलगढ़ में 5 अगस्त के धरने को लेकर रणनीति

KUSHALGARH

KUSHALGARH // विधायक रमिला खड़िया के निवास पर धरना प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस की रणनीतिक बैठक

KUSHALGARH
KUSHALGARH

बांसवाड़ा, कुशलगढ़ के विधायक रमिला खड़िया के निवास पर हुई बैठक। कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया के निवास पर 5 अगस्त को बांसवाड़ा में भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को लेकर सभी मुख्य कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग रखी गई।

KUSHALGARH
KUSHALGARH

जिसमें 5 अगस्त में मुख्य रूप से वर्तमान सरकार भाजपा में होने वाले भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था में मन माने रूप से जनता को परेशान करना, कही भी कोई काम नहीं होने, आदि मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेता धरना प्रदर्शन करेंगे। मीटिंग में रमेश पांडिया, पूर्व TAD मंत्री अर्जुन बामणिया, अब्दुल गफ्फार, कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रजनीकांत ख़ाबिया,जनपद विजय खड़िया, जनपद लक्ष्मण दामा, सज्जनगढ़ ब्लॉक से मांगीलाल लबाना,पूर्व प्रधान मोती देवी, नगर मंडल अध्यक्ष सचिन तलेसरा, हितेश रावत, कलावती ठाकुर, रोहित खड़िया, राकेश डामोर, भुर्जी भाई, आदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकता उपस्थित रहे।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

कुशलगढ़ से लीना ठाकुर की रिपोर्ट

BIKANER // बीकानेर में बिना रजिस्ट्रेशन चल रही लैब्स पर कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *