KUSHALGARH // गौशाला विस्तार पर हुआ निर्णय

KUSHALGARH // टाउन हॉल में आदित्य गौ रक्षा सेवा समिति की बैठक आयोजित

KUSHALGARH
KUSHALGARH

KUSHALGARH – कुशलगढ़ के टीमेडा बस स्टैंड स्थित टाउन हॉल में आदित्य गौ रक्षा सेवा समिति के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में नगरपालिका के काजी हाउस में संचालित गौशाला के लिए नए एवं बड़े स्थान का चयन करना था। वर्तमान गौशाला में लगातार आ रहे गोवंश की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अब वहां स्थान की भारी कमी हो गई है, जिससे गोवंश को सही ढंग से बैठाना और उनका भरण-पोषण करना कठिन हो गया है। इसी समस्या के समाधान हेतु समिति द्वारा नगर में एक भव्य और विस्तृत गौशाला निर्माण के लिए विचार-विमर्श किया गया।

KUSHALGARH – बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति कुशलगढ़ की प्रधान कानहीग रावत ने की। बैठक में नगरपालिका पार्षद नरेश गदिया एवं लीना ठाकुर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर अजय जी निगम, प्रशांत जी नाहटा, कैलाश पटेल सरपंच, महेंद्र प्रताप सिंह झाला,अंकित लाक्षकार, साहिल जोशी, राहुल डोसी, जिनेंद्र सेठिया, राहुल सोनी,पत्रकार अरुण जोशी व दीपांशु गुप्ता सहित अनेक समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी रही। बैठक में तय किया गया कि गौशाला के लिए नगर में ही उपयुक्त स्थान चयन कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उपस्थितजनों ने गोवंश को प्लास्टिक और हानिकारक कचरे से बचाने हेतु उचित भोजन व्यवस्था एवं निगरानी की आवश्यकता पर भी बल दिया।

साथ ही नगर में गोमांस बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने की मांग भी की गई, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया। गौशाला के संचालन और विकास की जिम्मेदारी आदित्य गौ रक्षा सेवा समिति को दी गई है, जो आने वाले समय में नगर के गोवंश के संरक्षण, संवर्धन और समुचित देखभाल हेतु ठोस कदम उठाएगी। बैठक में नागरिकों से इस जनहित कार्य में सहयोग की अपील की गई।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

कुशलगढ़ से लीना ठाकुर की रिपोर्ट

BARAN// आत्मनिर्भर भारत विषय पर मंडल संगोष्ठी का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *