KUSHALGARH // कुशलगढ़ में गरबा महोत्सव की धूम

कुशलगढ़ में इन दीनों गरबा महोत्सव की धूम मची हुई है। नगर का पुराना एवं प्रसिद्ध मगरी माता मंदिर एवं अंबा माता मंदिर पर इन दीनों गरबा महोत्सव की धूम देखी जा रही है। गुजरात के बडौदा शहर से आए हुए कलाकारों द्वारा अलग-अलग एक से बढ़कर एक गरबा गीत प्रस्तुत किया जा रहा है जो लोगों को गरबा खेलने पर प्रेरीत कर रहा है।
महिला एवं पुरुष अलग-अलग अपने पारंपरिक परिधान में देखने को मिल रहे हैं वही बड़ी संख्या में गांव से लोगों की भीड़ देखी जा रही है। कुशलगढ़ का मगरी माता मंदिर बहुत पुराना मंदिर है यह नगर के लोगों की आस्था प्रतीक है।कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र अहरी , कुशलगढ़ तहसीलदार दिनेश मेइड़ा एवं कुशलगढ़ पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी भी प्रसिद्ध मंदिर मगरी माता टेकरी पर माता के आशीर्वाद लेने पहुंचे आज नवरात्रि की अष्टमी पर अंबा माता मंदिर पर हवन का आयोजन भी किया गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
कुशलगढ़ से लीना ठाकुर की रिपोर्ट
TONK// सेवा भारती समिति के तत्वावधान में सौ कन्याओं को भोजन करा कर, उपहार किये भेंट