KUSHALGARH // शहरी सेवा शिविर 2025 का उदघाटन आज नगर पालिका परिसर हॉल में रखा गया

KUSHALGARH // कुशलगढ़ में “”शहरी सेवा शिविर 2025″”का शुभारंभ

KUSHALGARH
KUSHALGARH

कुशलगढ़ नगर पालिका में आज से संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे शहरी सेवा शिविर 2025 का उदघाटन आज नगर पालिका परिसर हॉल में रखा गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मनोज सोलंकी एवं नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र आहारी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, शहरी सेवा शिविर 2025 दिनांक 17/9/2025 से लेकर17/10/2025 तक चलाया जाएगा। उपखंड अधिकारी मनोज सोलंकी ने कहा कि उक्त अभियान का लाभ नगर वासियों को अधिक से अधिक लेने का आवाहन किया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र आहारी एवं अधिशाषी अधिकारी प्रभुलाल भाबोर ने अपने संबोधन में जनता से अपील की की इस अभियान में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर अभियान को सफल बनावे। यह शिविर शासन सचिव महोदय स्वायत शासन विभाग जयपुर एवं शासन सचिव महोदय नगरीय विकास विभाग राजस्थान जयपुर निर्दयानुशार संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर पार्षद दिनेश परिहार, पार्षद महावीर कोठारी, नरेश गादिया, राहुल सोनी, शंकर डामोर, सारीका टेलर, इसी के साथ नगरपालिका कर्मचारी हरेंद्र सिंह भाटी , रेखा मीणा ,नरेश पाटीदार, नेहा सोनी,जय पंचाल,अर्चना राव ,रोहित चौहान राहुल जोशी आदि उपस्थित रहे ।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

कुशलगढ़ से लीना ठाकुर की रिपॉर्ट

TONK// 10वां टोंक ऑस्कर पुरस्कार वितरण समारोह

BARAN // अटरू में सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिता, 582 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *