Kota// कोटा में JEE स्टूडेंट ने किया सुसाइड 9 महीने से रह रहा था, पंखे से लगाया फंदा-हैंगिंग डिवाइस नहीं था

कोटा में विज्ञान नगर थाना क्षेत्र एक और कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। 20 वर्षीय अभिषेक एमपी के गुना का रहने वाला था। जो विज्ञान इलाके में डकनिया रेलवे स्टेशन के पास अंबेडकर नगर में पीजी में रह रहा था।
अभिषेक पिछले साल मई के महीने में कोटा आया था और यहां रहकर जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहा था। विज्ञाननगर थाना सीआई मुकेश मीणा ने बताया कि अभिषेक ने बुधवार को पंखे से लटक कर सुसाइड किया है। पंखे में हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था। फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए। शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है। परिजनों को सूचना दे दी गई। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/